30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विश्व फोटोग्राफी दिवस : कैमरे से फोटोग्राफी में खींचें भविष्य की तस्वीर

विश्व फोटोग्राफी दिवस दुनिया भर के फोटोग्राफरों के लिए अपने विचारों, नवाचारों और कला को साझा करने का एक शानदार अवसर है. अगस्त महीने की 22 तारीख को फोटोग्राफी से जुड़ी एक विश्व प्रसिद्ध शख्सियत-हेनरी कार्टियर ब्रेसन का जन्मदिन भी होता है.

नई दिल्ली, प्रीति सिंह परिहार

कहते हैं कैमरा अतीत, वर्तमान और भविष्य का पावरप्वाइंट तैयार करता है. क्या आपको जीवन के हर पल को कैमरे में कैप्चर करना पसंद है? क्या आप यात्रा करना और दुनिया को एक कलाकार की नजर से देखना पसंद करते हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो आप एक बेहतरीन फोटोग्राफर बन सकते हैं. जानें कैसे फोटोग्राफी में अपनी रुचि को आप करियर का रूप दे सकते हैं.

दुनिया भर के फोटोग्राफी प्रेमी हर साल अगस्त की 19 तारीख को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाते हैं. विश्व फोटोग्राफी दिवस दुनिया भर के फोटोग्राफरों के लिए अपने विचारों, नवाचारों और कला को साझा करने का एक शानदार अवसर है. अगस्त महीने की 22 तारीख को फोटोग्राफी से जुड़ी एक विश्व प्रसिद्ध शख्सियत-हेनरी कार्टियर ब्रेसन का जन्मदिन भी होता है. फ्रांसीसी फोटोग्राफर हेनरी 20वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण और प्रभावशाली फोटोग्राफरों में से एक हैं. हेनरी कार्टियर का एक कोट है- यह एक भ्रम है कि तस्वीरें कैमरे से बनायी जाती हैं. वे आंख, दिल और दिमाग से बनायी जाती हैं.

जानें इस दिन का इतिहास

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे का इतिहास 1837 से जुड़ा है, जब फ्रांसीसी जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने डॉगोरोटाइप का आविष्कार किया था. यह दुनिया की पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया थी. 19 अगस्त, 1839 को फ्रांस सरकार ने डॉगोरोटाइप के आविष्कार की घोषणा की थी और इसका पेटेंट भी प्राप्त किया था. इसी दिन की याद में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है. तब से अब तक तकनीक के विकास के साथ फोटोग्राफी कला लगातार आगे बढ़ी है और इसकी अहमियत को दुनिया ने स्वीकारा है.

Also Read: सीयूजे-सीईईडी की फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी में छात्रों ने लेंस के जरिये दिखायी रचनात्मकता

क्षेत्र विशेष में बना सकते हैं पहचान

फैशन इंडस्ट्री, जर्नलिज्म, एडवरटाइजिंग, वाइल्ड लाइफ, नेचर, कला, वेडिंग फोटोग्राफी समेत कई क्षेत्रों में फोटोग्राफी की एक आकर्षक व रोमांचक करियर विकल्प के तौर पर अपनी एक खास जगह है. आज जब हर हाथ में कैमरे वाला मोबाइल है, बावजूद इसके फोटोग्राफी में करियर की लोकप्रियता बरकरार है. इसे वैश्विक स्तर पर विभिन्न कैटेगरी में फोटोग्राफी पर दिये जानेवाले कई तरह के पुरस्कारों की विविधता में देख सकते हैं. बतौर फोटोग्राफर काम करने के कई विकल्प हैं, जिनमें से किसी एक में आप खुद को आगे बढ़ाकर खास पहचान के साथ अच्छी आय भी हासिल कर सकते हैं.

फोटोजर्नलिज्म है बेहद लोकप्रिय

आपकी अगर फोटोग्राफी और जर्नलिज्म दोनों में रुचि है, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन करियर है. घटनाओं को चित्रित करने में तस्वीरें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. इसलिए समाचार माध्यमों में तस्वीरों का विशेष महत्व है. इस महत्व को देश के प्रसिद्ध फोटोजर्नलिस्ट होमी व्यारावाला, टीएस सत्यन, किशोर पारेख, रघु रॉय, पाब्लो बार्थोलोम्यू की प्रतिष्ठा और इन सभी की चर्चित तस्वीरों एवं फोटो स्टोरी से समझा जा सकता है. फोटोजर्नलिज्म पत्रकारिता का एक रूप है, जिसमें समाचार से संबंधित तस्वीरें ली जाती हैं. फोटोजर्नलिज्म भारत में एक आकर्षक करियर विकल्प और मुख्यधारा की पत्रकारिता का एक अभिन्न हिस्सा है. न्यूज वेबसाइट व अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आने के बाद इनके काम करने के दायरे में विस्तार हुआ है.

Also Read: Jharkhand Tourism: फोटोग्राफी या वीडियो बनाने का शौक है, तो 57 लाख रुपये तक का जीत सकते हैं पुरस्कार

काम करने के मौके मिलेंगे यहां

फोटो जर्नलिस्ट के लिए प्रिंट और डिजिटल मीडिया दोनों में अवसर मौजूद हैं, क्योंकि दोनों को समाचार योग्य तस्वीरें चाहिए. बतौर फोटो जर्नलिस्ट आप समाचार पत्र, पत्रिका, वेबसाइट या अन्य मीडिया हाउस से शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा आप क्रिमिनल, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स, कमर्शियल, फैशन, फिल्म, इंडस्ट्रियल, साइंटिफिक एवं वाइल्ड लाइफ फोटो जर्नलिस्ट के तौर पर एक क्षेत्र विशेष चुनकर उसमें काम करते हुए अपनी एक खास पहचान बना सकते हैं. फ्रीलांस फोटो जर्नलिस्ट के रूप में काम करने का विकल्प भी है. फ्रीलांस फोटो जर्नलिस्ट एक समय में कई कंपनियों के लिए काम करते हैं. एक फोटो जर्नलिस्ट का वेतन उसके कौशल, रचनात्मकता, अनुभव एवं मेहनत के आधार पर तय होता और बढ़ता है. समाचार पत्र और समाचार एजेंसियां फोटो जर्नलिस्टों को दी गयी असाइनमेंट के अनुसार भुगतान करती हैं.

अन्य राहें, जो ले जाती हैं आगे

एडवरटाइजिंग फोटोग्राफी में भी आगे बढ़ने के बेहतरीन मौके हैं. एडवरटाइजिंग फोटोग्राफर अखबार, पत्रिकाओं, टीवी या ऑनलाइन इस्तेमाल होनेवाले विज्ञापनों के लिए लोगों, उत्पादों और सेवाओं की तस्वीरें लेते हैं. एडवरटाइजिंग फोटोग्राफर एडवरटाइजिंग एजेंसियों के फोटोग्राफी विभागों, स्टूडियो आदि के साथ काम करते हैं. इसके अलावा वाइल्डलाइफ, लाइफस्टाइल, फैशन, वेडिंग, फाइन आर्ट, ट्रेवल, कमर्शियल एवं स्पोर्ट्स फोटोग्राफी में भी अच्छी आय के साथ पहचान हासिल करने की बेहतरीन संभावनाएं मौजूद हैं.

Also Read: डिजिटल दौर में बदलती जा रही है फोटोग्राफी की दुनिया

कोर्स, जिनसे निखरेगा हुनर

आप बारहवीं के बाद यूजी कोर्स बीएफए (फोटोग्राफी एंड विजुअल कम्युनिकेशन) या बीएससी इन फिल्म एंड फोटोग्राफी में प्रवेश ले सकते हैं. इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स इन मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (फोटोग्राफी) करना आगे बढ़ने का बहुत अच्छा रास्ता है. इसके अलावा अन्य प्रमुख कोर्स हैं – अप्रेंटिस ट्रेनिंग कोर्स इन फोटोग्राफी (पार्ट टाइम), सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटो जर्नलिज्म, सर्टिफिकेट इन स्टिल फोटोग्राफी एंड जर्नलिज्म, डिप्लोमा इन फोटो जर्नलिज्म, डिप्लोमा इन फोटोग्राफी, बैचलर ऑफ जर्नलिज्म, बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन.

फोटोग्राफी के प्रमुख संस्थान के बारे में जानें

जवाहरलाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आर्ट यूनिवर्सिटी, हैदराबाद. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल आर्ट एंड एनिमेशन, कोलकाता. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी. बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल. दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी, गोरखपुर. जामिया मिलिया इस्लामिया, नयी दिल्ली. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ हैदराबाद (एफटीआइएच), हैदराबाद. भारती विद्यापीठ स्कूल ऑफ फोटोग्राफी, पुणे. सर जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड आर्ट, मुंबई. दिल्ली कॉलेज ऑफ फोटोग्राफी, नयी दिल्ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें