9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Special Drinks: ठंडी में शरीर को गर्माहट से भर देंगे ये स्पेशल ड्रिंक्स

Winter Special Drinks: मौसम में तेजी से बदलाव की वजह से ठंड के दिनों में सर्दी-जुकाम और खांसी जैसी समस्या देखने को मिलती है. कुछ विंटर स्पेशल ड्रिंक्स की मदद से आपको इस समस्या से राहत मिल सकती है.

Winter Special Drinks: ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम और खांसी तो आम बात है. मौसम में लगातार गिरावट की वजह से शरीर में इस तरह के बदलाव देखने लगते हैं. इस मौसम में सेहत को लेकर जरा सी लापरवाही  आपकी तबीयत बिगाड़ सकती है. बदलते मौसम में इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से हम जल्दी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. इम्यूनिटी को मजबूत करने और शरीर को गर्म रखने के लिए आप अपनी डाइट में विंटर स्पेशल फूड और ड्रिंक्स को शामिल कर सकते हैं. तो आइए बिना देर किए हम आपको कुछ ऐसे ही हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में जानकारी देते हैं.

काढ़ा

जाड़े के मौसम में हर घर में काढ़ा पीने की सलाह दी जाती है. इसकी वजह है कि काढ़ा, सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या को दूर करने के अलावा इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाता है.  

हल्दी वाला दूध

हल्दी को खाने के अलावा सर्दियों में दूध के साथ भी इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी वाले दूध को गोल्डन मिल्क के नाम से भी जाना जाता है. एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीवायरल गुणों भरपूर हल्दी वाला दूध शरीर को अंदर से गर्म स्वस्थ रखता है.

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में आपके शरीर को तरोताजा कर देंगे ये ड्रिंक्स, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक

दालचीनी वाली चाय

दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होने की वजह से ठंडी के मौसम में दालचीनी वाली चाय से  इम्यूनिटी को मजबूत और शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है.

बादाम वाला दूध

ठंड के मौसम में इम्यूनिटी को बढ़ाने और ठंड से बचने के लिए आप बादाम वाले दूध का सेवन कर सकते हैं. इस दूध में मौजूद विटामिन डी, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, कॉपर, जिंक और मैंगनीज शरीर को स्वस्थ बनाए रखते हैं.

इसे भी पढ़ें: Winter Special Morning Drink: सर्दियों की सुबह को बनाइए ताजगी से भरपूर, ट्राई कीजिए ये 5 हेल्दी ड्रिंक 

इसे भी पढ़ें: Hot Drinks For Winter: सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने और बॉडी को वॉर्म रखने के लिए पिएं ये टेस्टी हॉट ड्रिंक्स

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel