ePaper

Degi Matar Masala Recipe: विंटर स्पेशल गरमागरम देगी मटर मसाला, रिच ग्रेवी और ताजे मटर के साथ बने सुपर टेस्टी

22 Nov, 2025 10:48 am
विज्ञापन
Degi Matar Masala Recipe

Degi Matar Masala Recipe

Degi Matar Masala Recipe: सर्दियों में बनाएं रिच, मसालेदार और खुशबूदार देगी मटर मसाला. ताजे मटर, देसी मसाले और क्रीमी ग्रेवी से तैयार यह रेसिपी हर खाने को बना दे खास.

विज्ञापन

Degi Matar Masala Recipe: सर्दियों में रसोई की खुशबू, गरम मसालों की महक और ताजे हरे मटर का स्वाद मिलकर एक अलग ही गर्माहट पैदा करते हैं. यही वो मौसम है जब सब्जियों का असली स्वाद उभरकर आता है और हर घर में मटर वाली डिशेज की खुशबू फैल जाती है. इसी विंटर फील के साथ बनने वाला देगी मटर मसाला एक ऐसी रेसिपी है जिसका रिच रंग, दमदार ग्रेवी और ताजे मटर का कॉम्बिनेशन इसे बिल्कुल अलग बना देता है. हल्की ठंड में गरमागरम चपाती या पुलाव के साथ इसे खाना एक सुकून भरा एहसास देता है. अगर आप इस मौसम में कुछ खास, फ्लेवरफुल और बेहद आसान बनाना चाहती हैं, तो यह देगी मटर मसाला आपकी परफेक्ट चॉइस है.

Degi Matar Masala Recipe: घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल देगी मटर मसाला, स्वाद इतना कि उंगलियां चाटते रह जाएं

देगी मटर मसाला बनाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत होती है?

हरी मटर – 2 कप
प्याज – 2 मीडियम (बारीक कटे)
टमाटर – 3 (पीसे हुए)
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच
हरी मिर्च – 2 (कटी हुई)
तेल/घी – 3 बड़े चम्मच
पानी – 1/2 कप (जरूरत अनुसार)
मलाई – 1 बड़ा चम्मच (ऑप्शनल)
साबुत मसाले
तेज पत्ता – 1
दालचीनी – 1 इंच
लौंग – 2
हरी इलायची – 2
जीरा – 1 छोटा चम्मच
पीसे मसाले
धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
हल्दी – 1/2 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
देगी मिर्च – 1/2 छोटा चम्मच
गरम मसाला – 1 छोटा चम्मच
नमक – 1 छोटा चम्मच (स्वाद अनुसार)

घर पर स्वादिष्ट देगी मटर मसाला बनाने की आसान विधि क्या है?

1. देगी मटर मसाला बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में तेल या घी गरम करें. जब तेल गरम हो जाए, तब उसमें जीरा, तेज पत्ता, दालचीनी, लौंग और इलायची डालें. इन्हें कुछ सेकंड तक भूनें ताकि इनकी खुशबू अच्छी तरह निकल आए.

2. इसके बाद प्याज डालें और उसे सुनहरा होने तक भूनें. प्याज अच्छे से भूरे होने चाहिए क्योंकि इससे करी का स्वाद बढ़ जाता है. फिर अदरक लहसुन पेस्ट डालें और कुछ सेकंड तक पकाएं.

3. अब टमाटर की प्यूरी डालें और इसे मीडियम आंच पर तब तक पकाएं जब तक मसाले से तेल अलग न दिखाई दे. फिर हल्दी, धनिया, लाल मिर्च, देगी मिर्च और नमक डालें. सब कुछ अच्छी तरह मिलाएं और मसाले को थोड़ी देर पकने दें.

4. अब इसमें मटर डालें और 2–3 मिनट तक भूनें. फिर आधा कप पानी डालकर मिला लें. इसके बाद ढक्कन लगाएं और करीब 10 मिनट पकाएं जब तक मटर नरम न हो जाए.

ये भी पढ़ें: Lahori Chana Recipe: लाहौर के मशहूर चनों का असली टेस्ट अब आपके किचन में, बस फॉलो करें ये आसान रेसिपी

ये भी पढ़ें: Veg Maratha Recipe: स्पेशल लंच या डिनर के लिए परफेक्ट – ट्राई करें ये क्रीमी, स्पाइसी और सुपर टेस्टी वेज मराठा रेसिपी

ये भी पढ़ें: Dal Fara Recipe: देसी स्वाद और हेल्थ से भरपूर यह हल्का स्टीम्ड स्नैक घर पर बनाएं बेहद आसान और टेस्टी तरीके से

ये भी पढ़ें: Palak Biryani Recipe: पालक से बनाएं यह हरी-भरी, फ्लेवरफुल और हेल्दी बिरयानी – सर्दियों के लिए परफेक्ट

विज्ञापन
Shubhra Laxmi

लेखक के बारे में

By Shubhra Laxmi

Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें