12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Fashion Tips: खूबसूरत अंदाज में ओढ़ेंगे शॉल, तो विंटर में भी दिखेंगी कूल और स्टाइलिश

Winter Fashion Tips: विंटर में सही तरीके से शॉल ओढ़कर भी आप बहुत खूबसूरत दिख सकती हैं. यहां बताते हैं इसे ओढ़ने का फैन्सी अंदाज.

Winter Fashion Tips: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. इस सीजन में भी स्टाइलिश दिखना जरूरी है. चाहे आप ऑफिस जा रहे हों या फिर किसी पार्टी फंक्शन में. आमतौर पर लोग फैशन के चक्कर में सिर्फ स्वेटर और जैकेट पहनना ही पसंद करते हैं. हालांकि शॉल भी आपको जाड़े में फैन्सी लुक देता है. बस शर्त है कि आप उसे सही तरीके से लपेटें. आज आपको हम शॉल लपेटने के अलग-अलग तरीके बताएंगे. इन तरीकों से शॉल स्टाइल कर आपका लुक आकर्षक हो जाएगा. यहां तक कि आप साड़ी पर भी शॉल ओढ़ कर बहुत ही स्टाइलिश दिख सकती हैं. चलिए अब आपको शॉल ओढ़ने के जरूरी टिप्स बताते हैं.

बेल्ट के साथ लपेटें शॉल

ऑफिस पार्टी हो या कोई फॉर्मल इवेंट आप शॉल को बेल्ट के साथ पहन सकती हैं. आप पहले शॉल को एक कंधे पर डालें और फिर अपनी कमर पर बेल्ट लगा लें. ये स्टाइल आपके लुक को एथनिक और मॉडर्न टच देने में मदद करेगी.  

साड़ी के पल्लू की तरह ओढ़ें शॉल

आप शॉल को पहले साड़ी के पल्लू की तरह कंधे पर रखें और फिर सामने से इसे हाथों पर पकड़ लें. कॉन्ट्रास्ट रंग की शॉल आपकी लुक में निखार लाएगा. इस स्टाइल के लिए आप भारी शॉल का चयन कर सकती हैं.

जैकेट के साथ पहनें शॉल

आप शॉल को जैकेट के साथ भी ओढ़ सकती हैं. जैकेट के साथ शॉल लेने पर आप और भी स्टनिंग दिखेंगी साथ ही इससे शरीर में गर्माहट भी बढ़ेगी.

ओपन फ्रंट ड्रेप

अगर आप कहीं बाहर जा रही हैं और सिल्क की साड़ी पहनी हैं तो शॉल को कंधे पर ओपन करके डालें और सामने से इसे पूरा खुला छोड़ दें. साड़ी के बॉर्डर से मैच करता हुआ शॉल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.

इसे भी पढ़ें: Winter Cap for kids: सर्दी में भी बच्चा दिखेगा कूल, बस उसे पहनाएं गर्माहट वाली ये फैंसी टोपियां

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel