21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Date Night Outfits: डेट नाइट पर पहनें ये स्टाइलिश विंटर आउटफिट, आप पर से नहीं हटेगी पार्टनर की नजर 

Winter Date Night Outfits: ठंड के मौसम में अगर आप भी डेट नाइट पर जाने वाली और खास लुक पाना चाहती हैं तो इन आउटफिट आइडियाज को ट्राई करें.

Winter Date Night Outfits: सर्दियों के मौसम में डेट पर जाने का अपना अलग ही मजा होता है. इस सीजन में शाम के वक्त में पार्टनर के साथ टाइम बिताना एक यादगार अनुभव बन जाता है. हर महिला की चाहत होती है कि डेट नाइट के मौके पर सबसे खास दिखे. लेकिन सर्दियों में स्टाइलिश लुक पाना आसान नहीं होता है. ऐसे में आप इस आर्टिकल में कुछ आउटफिट आइडियाज के बारे में जान सकती हैं. इन आउटफिट को पहनकर आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं. 

कोट और स्कार्फ कॉम्बिनेशन (Coat And Scarf)

Coat And Scarf
Coat and scarf ( ai image)

कोट और स्कार्फ का कॉम्बिनेशन आपको स्टाइलिश लुक देता है. इसे आप पैंट के साथ पहनें. आप वूलन या लॉन्ग कोट चुनें जिससे आप ठंड में अपने आप गर्म को रख पाएं. इसके साथ आप मैचिंग या कंट्रास्ट कलर का स्कार्फ पहनें. 

वूलन वन पीस ड्रेस (Woolen One Piece Dress)

Woolen One Piece Dress
Woolen one piece dress ( ai image)

सर्दियों में डेट पर वूलन वन पीस ड्रेस पहनकर जाना एक अच्छा आइडिया है. आप इसमें गहरे रंग की ड्रेस को चुन सकती हैं. आप इसे हील्स के साथ पहनें. खूबसूरत ज्वेलरी पहनकर आप इस लुक को और भी खास बना सकती हैं. 

स्वेटर और स्कर्ट कॉम्बिनेशन (Sweater And Skirt)

Sweater And Skirt
Sweater and skirt ( ai image)

डेट नाइट के लिए आप स्वेटर और स्कर्ट को पहन सकती हैं. स्वेटर और स्कर्ट को साथ में पहनकर आप एक आकर्षक लुक पा सकती हैं. आप क्रॉप स्वेटर के साथ स्कर्ट को पहन सकती हैं. पैरों में आप स्टॉकिंग्स पहन सकती हैं. एंकल बूट्स पहनकर आकर्षक लुक आसानी से पा सकती हैं. 

मैक्सी ड्रेस और कार्डिगन (Maxi Dress And Cardigan)

Maxi Dress And Cardigan
Maxi dress and cardigan ( ai image)

विंटर सीजन में आप डेट के लिए मैक्सी ड्रेस और कार्डिगन के कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकती हैं. इसमें आपका लुक बहुत ही प्यारा नजर आएगा. इसके साथ आप खूबसूरत हील्स पहनकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं. इस लुक के साथ आप सिंपल सा नेकलेस को भी जरूर पहनें. 

यह भी पढ़ें- Winter Top Design Ideas: सर्दियों में आसानी से पाएं ग्लैमरस लुक, ट्राई करें ये खूबसूरत टॉप आइडियाज

यह भी पढ़ें- Winter Fashion Tips: गर्म कपड़ों में भी दिखें फैशनेबल और एलिगेंट, अपनाएं ये आसान टिप्स

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel