23.2 C
Ranchi
Advertisement

Parenting Tips: महंगे स्कूल और ट्यूशन के बाद भी पढ़ाई में कमजोर रह गया बच्चा? जान लें कारण

Parenting Tips: अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है या फिर वह पढ़ाई में कमजोर रह गया है तो उसके पीछे कुछ गंभीर कारण हो सकते हैं. आज हम आपको इन्हीं कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Parenting Tips: पैरेंट्स की अक्सर शिकायत रहती है कि महंगे स्कूल और ट्यूशन में एडमिशन होने के बावजूद भी बच्चे पढ़ाई नहीं करते हैं और उनका ध्यान हमेशा पढ़ाई से भटका हुआ ही रहता है. जब बच्चा पढ़ाई में कमजोर होता है तो ऐसे में पैरेंट्स को लगता है कि उनके बच्चे आलसी हैं और मन लगाकर पढ़ाई नहीं कर रहे हैं. कई बार ऐसा होता है लेकिन कई बार ऐसा होने के पीछे कुछ अन्य छिपे हुए कारण भी होते हैं जिनका जिक्र बच्चे अपने पैरेंट्स से करते नहीं हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है और वे धीरे-धीरे पढ़ाई में कमजोर भी होते चले जाते हैं. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

ज्यादा प्रेशर और निगेटिव इफेक्ट

आज के समय में बच्चों में भी कंपटीशन काफी ज्यादा बढ़ गया है. हर पैरेंट को चाहिए कि उनका बच्चा दूसरे बच्चों से बेहतर करे और जीवन में आगे बढ़े. इस सोच की वजह से भी कई बार पैरेंट्स और टीचर्स अपने बच्चे पर हद से ज्यादा प्रेशर डालने लग जाते हैं. प्रेशर की वजह से भी बच्चों मके मन में डर बैठ जाता है और इसी डर और घबराहट में कई बार वह और बड़ी गलतियां कर देता है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या होगा जब आप अपने बच्चों को पहनाने लगेंगे चांदी? जानें चौंकाने वाले फायदे

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: कहीं आपका बच्चा भी तो बुरी संगति में तो नहीं है फंसा? इन संकेतों से लगाएं पता

सही से फोकस न कर पाने की वजह से

महंगे स्कूल और ट्यूशन के बाद भी अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा तो इसके पीछे एक मुख्य कारण यह भी हो सकता है कि उसका ध्यान भटक रहा है और वह चीजों पर बेहतर तरीके से फोकस नहीं कर पा रहा है. अगर आपके बच्चे का ध्यान भटक रहा है तो इसके पीछे मोबाइल फोन, सोशल मीडिया, गेम्स और टीवी भी कारण हो सकते हैं.

निगेटिव माहौल की वजह से नहीं लगता पढ़ाई में मन

अगर घर या फिर स्कूल का माहौल अच्छा न हो तो इसका काफी बुरा असर बच्चों पर काफी जल्दी पड़ता है. अगर आप अपने बच्चे को हर बात पर डांट-फटकार लगाते हैं या फिर उसके क्लास के दूसरे बच्चों से उसकी तुलना करते हैं तो इससे भी उनका ध्यान पढ़ाई से भटकता है और वे कमजोर हो जाते हैं. वहीं, स्कूल में अगर उन्हें सबके सामने नीचा दिखाया जाए तो इससे उनका कॉन्फिडेंस बर्बाद हो जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे का मन पढ़ाई में लगे और वह बेहतर करे तो उसके आसपास एक पॉजिटिव माहौल तैयार करें.

सही डायट न होना और नींद की कमी

बच्चे का मन पढ़ाई में लगे और वह इसमें कमजोर न रह जाए इसके लिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि उसका मानसिक और शारीरिक विकास सही तरीके से हो. सही मेंटल और फिजिकल ग्रोथ के लिए यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप उनके डायट और नींद का सही तरीके से ख्याल रखें. आपको उनके लिए सही डायट तैयार करना चाहिए और साथ ही एक ऐसा रूटीन भी तैयार करना चाहिए जिसमें उनकी नींद सही से पूरी हो सके. अब आप इन दोनों बातों का ख्याल रखते हैं तो उनका फोकस बेहतर होता है और दिमाग भी सही तरीके से काम करता है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: हर सुबह स्कूल जाने के लिए खुद उठकर तैयार होगा आपका बच्चा, पेरेंट्स को नहीं करनी पड़ेगी मेहनत

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub