10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉस ने कर्मचारियों को चौंकाया, गिफ्ट किये एक लाख रुपये के बैग! जानें कौन है वह दिलदार

डॉक्टर यूसुफ चाबन ने अपने यहां काम करने वालों को महंगा तोहफा देकर उन्हें तो चौंकाया ही, साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गये. रिपोर्ट की मानें तो अच्छा काम करने पर उन्होंने अपने कर्मियों को बैग गिफ्ट किया है जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

कोरोना काल में हर तरह का दंश लोगों ने झेला है. कई लोगों की इस दौरान नौकरी भी चली गई लेकिन इस बीच एक पॉजिटिव खबर आ रही है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. दरअसल द सन वेबसाइट की रिपोर्ट ने एक खबर प्रकाशित की है जिसके अनुसार कनाडा में डेंटिस्ट (Canada dentist gift Louis Vuitton bags to employees) के तौर पर काम करने वाले डॉक्टर यूसुफ चाबन ने अपने यहां काम करने वालों को गिफ्ट दिया है वो भी कीमती…

महंगा तोहफा देकर चौंकाया

डॉक्टर यूसुफ चाबन ने अपने यहां काम करने वालों को महंगा तोहफा देकर उन्हें तो चौंकाया ही, साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गये. रिपोर्ट की मानें तो कोरोना काल में अच्छा काम करने पर उन्होंने अपने कर्मियों को बैग गिफ्ट किया है जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

बैग की कीमत कितनी

बताया जा रहा है कि एल्बर्टा के एडमॉन्टा में यूसुफ की ऑक्सफोर्ड डेंटल नाम की क्लिनिक है. क्लिनिक लोगों के बीच काफी फेमस है. रिपोर्ट के अनुसार यूसुफ का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट टिकटॉक पर वायरल हो चला है जिसे लोग लाइक कर रहे हैं. इस वीडियो की बात करें तो इसमें यूसुफ अपने हाथ में बैग के कई पैकेट पकड़े टहलते नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि बॉस ने सबको लूई विटॉन के बैग देने का काम किया है. खबरों की मानें तो हर बैग की कीमत 1 लाख रुपये तक है. उन्होंने कितने बैग कर्मचारियों को दिये हैं, इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.

वीडियो देखकर क्‍या कहा लोगों ने

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वे बॉस की तारीफ के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं. लोग उन्हें बेस्ट बॉस कह रहे हैं. एक शख्स ने मजाकिया लहजे में पूछा कि क्या यूसुफ हायरिंग कर रहे हैं? वहीं दूसरे ने पूछा कि वो कैसे अप्लाई कर सकता है. यही नहीं वीडियो में लोग अपने बॉस की बुराई करते भी नजर आ रहे हैं. एक ने मजाक ही मजाक में बताया कि उसके बॉस ने उसे 10 डॉलर का स्टारबक्स का वाउचर दिया लेकिन वापिस बुलाकर वो वाउचर ले लिया क्योंकि उसने गलत वाउचर दे दिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel