Vidur Niti Success Secrets in Hindi: आज की भाग-दौड़ भरी जिदंगी में हर कोई अच्छी लाईफस्टाइल के लिये जी तोड़ मेहनत कर रहा है.इसके बावजूद भी महीने के आखिर में हाथ खाली रह जाता है. हम सोचते हैं कि शायद किस्मत खराब है. पर क्या आपने कभी गौर किया है कि हमारी छोटी-छोटी आदतों ही पैसा ना टिकने की वजह तो नहीं है.तो चलिये जानते है विदुर नीति की वो बातें जो आपके जीवन में खुशहाली का नया रास्ता खोल सकती हैं.
- कल पर काम टालने की आदत: विदुर कहते हैं कि जो आज का काम कल पर टालता है लक्ष्मी उससे कोसों दूर रहती हैं.आलस्य सिर्फ समय की बर्बादी नहीं बल्कि आपके आने वाले सुनहरे मौकों की हत्या है. अगर तरक्की चाहिए तो आज ही सुस्ती का साथ छोड़ें.
- मीठा बोलें: क्या आप जानते हैं कि आपकी भाषा आपकी आर्थिक स्थिति तय करती है. जो लोग अपनों या दूसरों से कड़वा बोलते हैं उनके घर में कलेश रहता है और जहां शांति नहीं वहां लक्ष्मी कभी नहीं टिकतीं. मीठा बोलें क्योंकि यही असली निवेश है.
- गलत रास्ते से कमाई गई दौलत : विदुर ने साफ चेतावनी दी थी अन्याय से कमाया धन 10 साल तक ही रहता है.धोखा देकर कमाया गया पैसा न केवल खुद जाता है बल्कि अपने साथ आपकी बरकत और सुख-चैन भी ले जाता है. ईमानदारी की रोटी में ही सुकून है.
- दिखावे में लुटाना पैसा: आज के दौर में दिखावे के चक्कर में हम अपनी चादर से बाहर पैर पसार लेते हैं. विदुर नीति कहती है कि जो अपनी आय से अधिक खर्च करता है वह कभी अमीर नहीं बन सकता. बचत करना ही सबसे बड़ी कमाई है.
- कौन हैं आपके दोस्त: आपके पास कितना पैसा टिकेगा यह इस पर निर्भर करता है कि आप बैठते किनके साथ हैं. जो लोग जुआ, नशा या फिजूलखर्ची में डूबे हैं वे आपको भी नीचे ले जाएंगे. सफल होना है तो सफल और सकारात्मक लोगों का साथ चुनें.
Also Read : Vidur Niti: विदुर नीति के 5 ऐसे सूत्र,जिन्हें अपनाते ही बदल जाएगी आपकी किस्मत
Also Read : Vidur Niti: इस तरह के लाेगों से रहें सावधान वरना हो जाएंगे बर्बाद, जानिए क्या कहती है विदुर नीति

