12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mehndi design: पोंगल पर लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, देखने वाले जमकर करेंगे तारीफ 

Mehndi design: पोंगल के लिए मेहंदी डिज़ाइन आमतौर पर बहुत ज्यादा भरे हुए नहीं होते. इनमें साफ-सुथरी रेखाएं, हल्के पैटर्न और पारंपरिक मोटिफ्स का उपयोग किया जाता है. ये डिज़ाइन देखने में एलिगेंट लगते हैं और त्योहार की पवित्रता को दर्शाते हैं.

Mehndi design: पोंगल दक्षिण भारत का एक प्रमुख और पवित्र त्योहार है, जिसे विशेष रूप से तमिलनाडु में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्योहार फसल, प्रकृति और सूर्य देव को धन्यवाद देने का प्रतीक है. पोंगल के अवसर पर महिलाएं पारंपरिक परिधान के साथ हाथों और पैरों में सुंदर पोंगल मेहंदी डिज़ाइन लगाकर इस पर्व की रौनक को और बढ़ा देती हैं. पोंगल मेहंदी डिज़ाइन में सादगी, शुभ प्रतीक और प्राकृतिक आकृतियों का विशेष महत्व होता है.

पोंगल के लिए लोकप्रिय मेहंदी डिजाइन

1. फूलों वाली पोंगल मेहंदी डिज़ाइन

फूलों की डिज़ाइन पोंगल के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. कमल, चमेली और पत्तियों के पैटर्न समृद्धि, पवित्रता और प्रकृति से जुड़ाव को दर्शाते हैं. यह डिज़ाइन हाथों और पैरों दोनों पर बहुत सुंदर लगती है.

Traditional Flower Mehndi Design
फूलों वाली पोंगल मेहंदी डिजाइन

2. कोलम पैटर्न मेहंदी डिज़ाइन

कोलम दक्षिण भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है. कोलम से प्रेरित मेहंदी डिज़ाइन पोंगल के लिए बेहद शुभ मानी जाती है. इसमें गोलाकार आकृतियां, डॉट्स और ज्योमेट्रिक पैटर्न बनाए जाते हैं.

Kolam Pattern Mehndi Design
कोलम पैटर्न मेहंदी डिजाइन

3. सूर्य और पोंगल पॉट डिज़ाइन

पोंगल सूर्य देव को समर्पित पर्व है, इसलिए सूर्य, मटका (पोंगल पॉट) और गन्ने की आकृतियां मेहंदी में खास स्थान रखती हैं. यह डिज़ाइन सौभाग्य और खुशहाली का प्रतीक होती है.

Sun And Pongal Pot Design
सूर्य और पोंगल पॉट डिज़ाइन

4. सिंपल और मिनिमल मेहंदी डिज़ाइन

जो महिलाएं हल्की और जल्दी लगाने वाली मेहंदी पसंद करती हैं, उनके लिए सिंपल पोंगल मेहंदी डिज़ाइन बेहतरीन विकल्प है. इसमें उंगलियों पर पतली लाइन्स, डॉट्स और छोटे फूल बनाए जाते हैं.

Minimal Mehndi Design
साधारण मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Simple Feet Mehndi Design: सगाई के दिन हाथ ही नहीं पैरों के साइड पर बनी मेहंदी, जो दे स्टाइलिश और ग्रेसफुल फिनिश

यह भी पढ़ें: Last Minute Easy and Simple Mehndi Design For Lohri: इस लोहड़ी पर ट्राई करें सबसे सिंपल और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, जो हर हाथ में खूब जचेंगे

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel