Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर में चीजों को रखने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में वास्तु दोष नहीं लगता है और सुख समृद्धि बनी रहती है. घर में चीजों को रखने के लिए कुछ नियम होते हैं. घर में कैंची का इस्तेमाल तो सभी लोग करते ही हैं. कैंची दिखने में भले ही छोटी सी चीज हो मगर वास्तु के अनुसार नहीं रखने से जीवन में कष्ट का कारण हो सकता है. वास्तु शास्त्र में कैंची को रखने के नियम बताए गए हैं. तो आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.
खाली कैंची नहीं चलाना चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी खाली कैंची नहीं चलाना चाहिए. ऐसा करने से घर में झगड़ा हो सकता है और घर की सुख शांति कम हो जाती है. हवा में कैंची चलाना अशुभ माना जाता है.
इस बात का पालन करें
कैंची को कभी भी सामने नहीं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार अगर कैंची बाहर हो तो इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है. खुले स्थान पर कैंची रखने से लोगों के बीच में झगड़ा हो सकता है और भाग्य भी आपका साथ छोड़ देता है. इस बात का ख्याल रखें की कैंची का इस्तेमाल करने के बाद छुपा कर रख दें.
वास्तु टिप्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: हल्दी की गांठ करेगी पैसों की समस्या दूर, इन जगहों पर जरूर रखें
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: आंवला का पेड़ है आपकी खुशियों की चाबी, इस दिशा में लगाने से दूर होते हैं कष्ट
ये गलती पड़ेगी भारी
कैंची को कभी भी किसी को गिफ्ट नहीं करना चाहिए और न ही किसी को देना चाहिए. वास्तु के अनुसार ऐसा करने से रिश्ते खराब हो जाते हैं और आपस में मन मुटाव हो सकता है.
यहां रखना है लाभदायक
वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में चीजों को रखने से अच्छा फल प्राप्त होता है. कैंची को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा में कैंची रखने से वास्तु दोष नहीं लगता है. कैंची को भूलकर भी पूजा के स्थान और बेडरूम में नहीं रखना चाहिए. इन जगहों पर कैंची रखने से तनाव हो सकता है और जीवन में सकारात्मकता कम होती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इस दिशा में घड़ी रखने से शुरू हो सकता है बुरा समय, क्या कहता है वास्तु शास्त्र
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.