Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. जब आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और समृद्ध होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी नकारात्मक हो सकते हैं. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में बारिश के पानी के इस्तेमाल को लेकर भी कुछ नियम बताये गए हैं और मान्यता है कि जब आप इन नियमों का पालन सही तरीके से करने लगते हैं तो आपको जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है. जब आप सही से इन नियमों का पालन करते हैं तो आपको बिजनेस से लेकर जीवन के अन्य चीजों में भी सफलता मिल सकती है. चलिए जानते हैं बारिश के पानी का सही इस्तेमाल.
बिजनेस में नुकसान होने पर कैसे करें इस्तेमाल
अगर आपको बिजनेस में लंबे समय से नुकसान होता चला आ रहा है और लाख कोशिशों के बावजूद आप उससे निकल नहीं पा रहे हैं तो ऐसे में आप बारिश के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. बिजनेस में तरक्की करने के लिए और आर्थिक स्थिति से मजबूत होने के लिए आपको सबसे पहले बारिश के पानी को पीतल के एक बर्तन या फिर घड़े में भरकर एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का इससे अभिषेक करना है. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. इसके अलावा ऐसा करने से आपको बिजनेस में होने वाला घाटा भी खत्म होता है और पैसों के आने के अलग-अलग रास्ते भी खुल जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: रात को सोते समय क्यों आपको तकिये के नीचे रखना चाहिए नमक? फायदे जान उड़ जाएंगे आपके होश
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
घर से आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय
अगर आप दिन रात मेहनत करके पैसे कमाते हैं और वह बेवजह ही खर्च हो जाता है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आपको मिटटी के घड़े को बारिश होने के दौरान घर से बाहर रख देना है. जब यह घड़ा पूरी तरह से भर जाए तो इसे घर के अंदर लाकर ईशान कोण या फिर घर की उत्तर दिशा में रख देना है. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको पैसों से जुड़ी समस्याएं होनी बंद हो जाती है.
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने में यह उपाय भी कारगर
अगर आप जीवन में पैसों की कमी से जूझ रहे हैं तो ऐसे में आपको बारिश के पानी को एक कटोरे में ले लेना है और इसे छत पर धूप में रख देना है. आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि आपने जिस जगह पर इस कटोरे को रखा है वहां पर धूप पड़ रही हो. अब आपको इसमें आम के पत्तों को डालना है और उस भगवान का नाम लेना है जिनकी आप पूजा करते हैं. जब आप ऐसा करते हैं तो आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और आपको कभी भी पैसों की तंगी से जूझना नहीं पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips for Wealth: इन जगहों पर पैसा रखने वाला हो जाता है कंगाल, रूठकर हमेशा के लिए चली जाती है मां लक्ष्मी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.