Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी गहरा बताया गया है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान इसमें बताये गए हुए नियमों का पालन किया जाए तो ऐसे में आपको एक सुखद और समृद्ध जीवन जीने का मौका मिलता है. वहीं, इन नियमों को नजरअंदाज करना आपके लिए मुसीबतों का कारण भी बन सकता है. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में घर पर छिपे हुए वास्तु दोषों को पहचानने का तरीका बताया गया है. कहा जाता है अगर आप इन दोषों को पहचान लेते हैं तो इनसे छुटकारा पाकर जीवन में आने वाली कई तरह की मुसीबतों से खुद को बचाकर रख पाते हैं. तो चलिए घर पर छिपे इन वास्तु दोषों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
घर पर बढ़ती निगेटिविटी
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में अचानक बिना किसी वजह के झगड़े बढ़ने लगे, सबका मूड खराब रहने लगे या फिर छोटी-छोटी बातों में बहस होने लगे तो यह घर पर छिपे हुए वास्तु दोष की तरफ इशारा करता है. जब आपके घर पर वास्तु दोष होता है तो इससे पॉजिटिव एनर्जी खत्म होती चली जाती है और साथ पूरे घर का माहौल निगेटिव हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें आपको कभी नहीं करने देती तरक्की! समय रहते पाएं छुटकारा
घर पर बेकार सामान इकठ्ठा होना
वास्तु के जानकार बताते हैं कि अगर घर पर टूटी हुई चीजें, बेकार सामान, पुराने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या कूड़ा-कचरा इकठ्ठा होने लगे तो इससे भी एनर्जी के फ्लो में रुकावट आ जाती है. अगर आपके घर के कोनों में, स्टोर रूम में या फिर अलमारी में ऐसी चीजें हैं तो ये भी छिपे हुए वास्तु दोष की तरफ इशारा करता है. आप इसे पहचान भी सकते हैं अगर आपको उस जगह से भारीपन, बदबू या फिर घुटन का एहसास हो जहां पर ये चीजें रखी हुई है.
बंद खिड़कियां और कम रोशनी
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में सूरज की रोशनी नहीं आती है, कमरे में हमेशा ही अंधेरा रहता है या फिर घर की खिड़कियां हमेशा बंद रहती है, तो यह भी छिपे हुए वास्तु दोष की तरफ इशारा करता है. नेचुरल लाइट और फ्रेश हवा को एनर्जी का सबसे बड़ा सोर्स माना जाता है. अगर आपके घर पर इन दो चीजों की कमी है तो जीवन में मुसीबतें और रुकावटें आने लगती हैं.
गलत दिशा में रखा पानी
वास्तु शास्त्र में पानी का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. जानकार बताते हैं कि अगर आपके घर पर पानी की बाल्टी, एक्वेरियम, फिश टैंक, मोटर या वाटर प्यूरीफायर गलत दिशा में रखा हो तो यह आर्थिक और मानसिक समस्याओं का कारण बन सकता है. अगर आप नहीं चाहते हैं कि वास्तु दोष लगे तो इन सभी तरह की चीजों को उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. जानकार बताते हैं कि अगर पानी दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा में है, तो यह एक छिपा हुआ दोष बन सकता है.
दीवारों पर दरारें और छिलता हुआ पेंट
वास्तु के जानकार बताते हैं कि अगर घर की दीवारों में बार-बार दरारें पड़ती है या फिर दीवारों का रंग उखड जाता है तो यह भी इस बात की तरफ इशारा करता है कि घर पर वास्तु दोष है. कई बार घर की एनर्जी कमजोर होने की वजह से आपको आर्थिक और मानसिक रूप से भी तनाव झेलना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: हाथ से इन चीजों का गिरना देता है अशुभ संकेत, जीवन में ला सकता है रुकावटें और परेशानियां
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

