23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vastu Tips: किचन में भूलकर भी इधर न रखें ये सामान, सेहत और धन दोनों पर पड़ता है बुरा असर

Vastu Tips: जानिए किचन में कौन-से सामान रखने से आपकी सेहत और धन प्रभावित हो सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में सामान की सही दिशा और व्यवस्था से घर में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली बनी रहती है. भूलकर भी गंदे कपड़े, टूटा बर्तन या गलत दिशा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न रखें.

Vastu Tips: किचन को केवल खाना बनाने की जगह नहीं बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का केंद्र भी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में सामान रखने की दिशा और स्थिति सीधे सेहत और धन पर असर डालती है. गलत स्थान पर रखा सामान न सिर्फ परिवार की खुशहाली को प्रभावित कर सकता है, बल्कि बीमारियों और आर्थिक नुकसान का कारण भी बन सकता है.

भूलकर भी न रखें गंदे कपड़े और टूटा बर्तन

किचन में कभी भी गंदे या इस्तेमाल किए हुए कपड़े रखने की गलती न करें. वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे अशुभ ऊर्जा फैलती है, जो परिवार में तनाव और पैसे की कमी का कारण बन सकती है. इसी तरह, टूटा या क्रैक्ड बर्तन भी नकारात्मक ऊर्जा का संकेत माना जाता है. यह सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है और घर में स्थायी समृद्धि को रोक सकता है.

Also Read: Vastu Tips: घर में कूड़ेदान रखते समय करें ये वास्तु उपाय, आर्थिक तंगी रहेगी दूर

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सही दिशा

किचन में माइक्रोवेव, ग्राइंडर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हमेशा उत्तर-पश्चिम या पश्चिम दिशा में रखें. वास्तु के अनुसार इन्हें गलत दिशा में रखने से मानसिक तनाव और झगड़े बढ़ सकते हैं. किचन को व्यवस्थित और साफ रखना आवश्यक है ताकि नकारात्मक ऊर्जा न फैले और परिवार में सकारात्मक माहौल बना रहे.

स्टोव, फ्रिज और रोशनी का महत्व

किचन में स्टोव या गैस चूल्हा हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें, क्योंकि यह अग्नि का प्रतीक है. फ्रिज को दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम में रखना शुभ माना जाता है. साथ ही, किचन को हमेशा साफ और रोशन रखें. अंधेरा और गंदगी ऊर्जा को कमजोर करते हैं और घर में परेशानियों को बुला सकते हैं.

घरेलू सावधानियां और रोजमर्रा की आदतें

किचन में झाड़ू या पोछा रखना हमेशा सही स्थान पर ही करें, क्योंकि इसे गलत दिशा में रखने से धन का मार्ग बंद हो सकता है. सब्जियों, अनाज और अन्य राशन को भी हमेशा व्यवस्थित और साफ जगह पर रखें. छोटी-छोटी सावधानियां अपनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली बनी रहती है.

Also Read: New Year Vastu Tips: नए साल पर इन पौधों को घर लाना पड़ सकता है भारी, हमेशा के लिए छिन सकती है घर की सुख-समृद्धि!

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel