Vastu Dosh Tips: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है. ऐसी मान्यता है कि वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. वास्तु नियमों के पालन न करने से वास्तु दोष लग सकता है, जिसके वजह से आपको कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. वास्तु शास्त्र का खास उद्देश्य है घर में सकारात्क ऊर्जा का वास करना. अक्सर घर में लोग कई तरह की समस्याओं से परेशान रहते हैं जैसे घर में कलेश होना, किसी काम में रूकावट या अड़चन आना, आपसी वाद-विवाद, आर्थिक तंगी, बीमारियां, तनाव आदि यह सब वास्तु दोष के कारण होता है. लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि आखिर कैसे पता लगाएं कि वास्तु दोष के क्या संकेत होते हैं और इन दोषों से बचने के लिए क्या उपाय किया जाए. आइए जानते हैं घर पर वास्तु दोष होने के क्या संकेत होते हैं और इसके उपाय क्या हैं.
वास्तु दोष के संकेत
वास्तु दोष तब लगता है, जब घर का निर्माण वास्तु शास्त्र के अनुसार न हुआ हो. जैसे घर का द्वार दक्षिण दिशा में होना, घर के द्वार एक सीधी रेखा में होना, रसोई आग्नेय कोण पर न होना यह सब वास्तु दोष के कारण हैं, तो चलिए जानते हैं वास्तु दोष के संकेत क्या-क्या हैं.
घर में कलह होना: घर में लोगों के बीच में बिना किसी वजह के लड़ाई झगड़ा हो रहा है, तो यह वास्तु दोष के कारण हो सकता है.
स्वास्थ्य समस्याएं होना: अगर परिवार के लोग बार-बार बीमार हो रहें हैं या किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहें हैं, तो यह वास्तु दोष का संकेत हो सकता है.
आर्थिक परेशानी होना: अच्छी आर्थिक व्यवसाय और कमाई होने के बावजूद भी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, तो यह वास्तु दोष का कारण हो सकता है.
मुख्य दरवाजा दक्षिण दिशा में होना: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य दरवाजा दक्षिण दिशा में होना अशुभ माना जाता है.
वास्तु शास्त्र से जुड़े खबरों को यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: इस दिशा में भोजन करने से लग सकता है वास्तु दोष, जानें किस डायरेक्शन की मुंह करके खाना ठीक
वास्तु दोष के उपाय
- घर में वास्तु दोष को कम करने के लिए और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए आपको वास्तु शांति की पूजा करवानी चाहिए. वास्तु शास्त्र की पूजा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
- घर में वास्तु पिरामिड रखने से वास्तु दोष कम होता है. आप घर के उत्तर पूर्व या उत्तर पश्चिम दिशा के कोने मे चांदी का वास्तु पिरामिड रख सकते हैं.
- अगर घर के मुख्य दरवाजे की दिशा दक्षिण हो, तो आपको कोशिश करना चाहिए उसे बदलने की. आप मुख्य दरवाजे की दिशा दक्षिण से बदलकर किसी अन्य दिशा में करें और मुख्य दरवाजे पर ओम या स्वास्तिक का निशान जरूर बनाएं.
- वास्तु दोष को कम करने के लिए और सकारात्मक ऊर्जा का वास करने के लिए आपको घर में गंगाजल का छिड़काव करते रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें: घर में इन 3 जगहों पर ना रखें धन, हो सकती हैं हानि, पैसों की परेशानी