ePaper

Sarso Ka Saag Recipe: सरसों का साग ते मक्के दी रोटी है खाने का मन, तो नोट कर लें ये आसान रेसिपी हर खाने वाला करेगा तारीफ

11 Dec, 2025 9:22 am
विज्ञापन
sarso ka saag (AI Generated)

sarso ka saag ( सरसों का साग ते मक्के दी रोटी ) (AI Generated)

Sarso Ka Saag Recipe: ताज़ी सरसों, पालक और बथुए के पत्तों का मेल, देसी घी का तड़का और साथ में मक्के की रोटी ये सब मिलकर एक ऐसा स्वाद पैदा करते हैं जिसे कोई भी भूल नहीं पाता. यह न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि शरीर को गर्म रखने, पाचन सुधारने और विटामिन-खनिज प्रदान करने में भी बेहद लाभकारी है.

विज्ञापन

Sarso Ka Saag Recipe: सरसों का साग उत्तर भारत, खासकर पंजाब की परंपरा और स्वाद का प्रतीक माना जाता है. सर्दियों के मौसम में बनने वाला यह व्यंजन अपने देसी स्वाद, पौष्टिकता और सुगंध के कारण हर घर की पसंद बन जाता है. ताज़ी सरसों, पालक और बथुए के पत्तों का मेल, देसी घी का तड़का और साथ में मक्के की रोटी ये सब मिलकर एक ऐसा स्वाद पैदा करते हैं जिसे कोई भी भूल नहीं पाता. यह न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि शरीर को गर्म रखने, पाचन सुधारने और विटामिन-खनिज प्रदान करने में भी बेहद लाभकारी है. सर्दियों के दिनों में सरसों का साग बनाना एक परंपरा की तरह माना जाता है और इसे प्रेम, खुशबू और पंजाबियत के साथ परोसा जाता है.

सरसों का साग बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है?

सरसों का साग बनाने के लिए मुख्य सामग्री होती है:

  • सरसों के पत्ते
  • पालक
  • बथुआ
  • अदरक
  • हरी मिर्च
  • मक्के का आटा
  • घी
  • नमक
  • लहसुन

सरसों का साग बनाने के लिए साग के पत्तों का क्या अनुपात होन चाहिए?

सबसे अच्छा अनुपात है:

  • 2 भाग सरसों के पत्ते
  • 1 भाग पालक
  • 1 भाग बथुआ
    इससे स्वाद और टेक्सचर दोनों बेहतरीन बनते हैं.

सरसों के साग को कितनी देर पकाना चाहिए?

साग को धीमी आंच पर 30–40 मिनट तक पकाया जाता है, ताकि पत्ते पूरी तरह गल जाएं और स्वाद खुलकर आए.

मक्के का आटा को साग में क्यों मिलाया जाता है?

मक्के का आटा साग को बांधता है और उसे गाढ़ा, मुलायम और रेस्टोरेंट जैसा टेक्सचर देता है.

साग को कैसे पीसा जाता है?

पकने के बाद इसे हल्का ठंडा करें. मिक्‍सर में दरदरा पीसें. ज़्यादा बारीक नहीं पीसें, नहीं तो साग का असली स्वाद कम हो जाता है.

सरसों के साग का असली तड़का क्या होता है?

घी गरम करें उसमें बारीक कटा लहसुन, लाल मिर्च और थोड़ा सा हींग डालें. इसे साग के ऊपर डालकर 5 मिनट और पकाएं यही असली पंजाबी तड़का माना जाता है.

इस साग को किसके साथ परोसना चाहिए?

सरसों का साग आमतौर पर मक्के की रोटी, मक्खन/घी, गुड़ और छाछ के साथ परोसा जाता है. यही पारंपरिक पंजाबी कॉम्बिनेशन है.

यह भी पढ़ें: Capsicum Appam Recipe: झटपट ब्रेकफास्ट के लिए नो टेंशन, बस मिनटों में ऐसे बनाएं शिमला मिर्च अप्पम

यह भी पढ़ें: Palak Mushroom Omelette: विंटर के लिए बेस्ट है सेहत से भरपूर पालक मशरूम ऑमलेट, बहुत आसान है लजीज स्वाद वाली रेसिपी

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें