Tricolor Tiffin Ideas: रिपब्लिक डे पर बच्चों के टिफिन को देशभक्ति के रंगों से बनाएं खास, जानें 7 तिरंगा फूड आइडियाज

Tricolor Tiffin Ideas
Tricolor Tiffin Ideas: क्या आप भी बच्चों के टिफिन को लेकर कन्फ्यूज हैं? इस 26 जनवरी इन 7 आसान और हेल्दी रेसिपीज के साथ उनके लंच बॉक्स को दें देशभक्ति का खास टच. पूरी लिस्ट यहां जानें.
Tricolor Tiffin Ideas: गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल में अक्सर बच्चों को तिरंगा थीम वाला खाना लाने के लिए कहा जाता है. एक माता-पिता के रूप में, चुनौती यह होती है कि खाना दिखने में सुंदर होने के साथ-साथ हेल्दी और स्वादिष्ट भी हो. इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं 7 यूनिक तिरंगा फूड आइडियाज, जो बच्चों को बेहद पसंद आएंगे. सैंडविच से लेकर पास्ता तक, इन रेसिपीज को आप घर में मौजूद साधारण चीजों से आसानी से तैयार कर सकते हैं. तो चलिए, इस 26 जनवरी अपने बच्चों के लंच बॉक्स को दें देशभक्ति का खास टच.
तिरंगा सैंडविच | Tricolor Sandwich

यह सबसे आसान और फेमस आइडिया है. तिरंगा सैंडविच के लिए तीन ब्रेड स्लाइस लें. एक परत पर हरी चटनी, बीच में क्रीम चीज या मेयोनीज और ऊपरी परत पर टोमेटो केचप या गाजर का पेस्ट लगाएं.
तिरंगा इडली | Tricolor Mini Idlis

तिरंगा इडली बनाने के लिए इडली के घोल को तीन भागों में बांटें. एक में पालक की प्यूरी और दूसरे में कद्दूकस की हुई गाजर मिलाएं. फिर सफेद इडली के साथ इन्हें पैक करें, यह दिखने में बहुत आकर्षक लगती हैं.
तिरंगा पास्ता | Tricolor Pasta Salad

मार्केट में तिरंगा पास्ता आसानी से मिलता है, लेकिन आप घर पर भी बना सकते हैं. इसके लिए ब्रोकली, पनीर और गाजर को पास्ता के साथ टॉस करें. यह हेल्दी और कलरफुल लंच ऑप्शन है.
तिरंगा फल सलाद | Tricolor Fruit Salad

अगर आप कुछ बिना पकाए बनाना चाहते हैं, तो कीवी, केला या नारियल और संतरा या पपीता को काटकर तिरंगे के क्रम में सजाएं. यह टिफिन आईडिया हेल्दी और आकर्षक ऑप्शन है.
तिरंगा पूरी और सब्जी | Tricolor Poori

आटे में पालक पीसकर हरा आटा तैयार करें और गाजर या चुकंदर के रस से केसरिया रंग बनाएं. सफेद पूरी के साथ इनका कॉम्बिनेशन बच्चों को बहुत पसंद आता है.
तिरंगा ढोकला | Tricolor Dhokla

ढोकला बैटर में सूजी और दही का इस्तेमाल करें. पालक की प्यूरी से हरी परत और गाजर के रस से नारंगी परत तैयार कर इसे स्टीम करें. यह एक लाइट और हेल्दी स्नैक है.
तिरंगा पुलाव | Tricolor Rice/Pulao

सफेद चावलों को तीन हिस्सों में बांटें. एक हिस्से में मटर और पालक का पेस्ट और दूसरे में केसर या गाजर का तड़का लगाएं. तीनों को लेयर में पैक करें.
Disclaimer:यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




