Trendy Mehndi Designs 2026: मेहंदी डिजाइन हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही पिया से प्यार का इजहार करने का मौका भी देती हैं.चाहे आप अपनी सगाई की तैयारी कर रही हों या वैलेंटाइन डे का इंतजार या फिर बस इस गुलाबी सर्दी को और भी रोमांटिक बनाना चाहती हों ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन आपके लिए ही हैं.

हम आपके लिये लाये हैं सबसे अनोखे और दिल जीत लेने वाले मेहंदी पैटर्न्स जो न केवल आपके हाथों पर जचेंगे बल्कि आपके पिया के दिल को भी छू लेंगे.

इन्फिनिटी लव (Infinity Heart Design): इसमें इन्फिनिटी के निशान के साथ एक छोटा सा दिल जुड़ा होता है.यह डिजाइन अनंत प्रेम को दर्शाता है. इसे अक्सर कलाई या हथेली में बनाया जाता है. यह उन लड़कियों के लिए बेस्ट है जिन्हें सिंपल और सोबर लुक पसंद है.

पिया का नाम और हार्ट बीट (Heartbeat with Initials):जैसे डॉक्टर की ईसीजी रिपोर्ट में धड़कन चलती है वैसे ही एक लाइन बनाई जाती है जो अंत में पिया के नाम के पहले अक्षर पर खत्म होती है.

फिंगर टिप लव (Finger Tip Love Notes) : हथेली को खाली छोड़कर सिर्फ उंगलियों के पोरों पर बारीक जाल बनाया जाता है और रिंग फिंगर पर एक छोटा सा दिल बनाया जाता है.

मिनिमलिस्टिक हार्ट चेन (Minimalist Heart Chain) : इसमें कलाई से लेकर उंगली तक एक पतली बेल जाती है जिसमें छोटे-छोटे नाजुक दिल बने होते हैं.

Also Read : Mehndi Design: हाथों में रचाए लेटेस्ट और सिम्पल मेहंदी डिजाइन,जो हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट
Also Read : Mehndi Design: हाथों में रचाए लेटेस्ट और सिम्पल मेहंदी डिजाइन,जो हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट
Also Read : Latest Mehndi Design 2025: शादी हो या पार्टी,आपके हाथों में चार चांद लगायेंगे लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन
Also Read : Simple and Easy Mehndi Designs: 5 मिनट में हाथों पर रचेंगी ये सबसे सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन

