8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Meghalaya Tourist Places: गर्मियों में घूमने का परफेक्ट डेस्टिनेशन है मेघालय, जानिए यहां की खूबसूरत जगहें

Meghalaya Tourist Places: यहां आपको पर्वत माला, ऊंचे पठार, खूबसूरत झरने, नदियां, हरे-भरे घास के मैदान के साथ और भी सारे पर्यटन के स्थल देखने को मिलेंगे. मेघालय की राजधानी शिलांग है, ये जगह भी पर्यटकों के लिए काफी खास है. लेकिन फिर भी लोग वहां जानें के बाद वहां घूमने भी जाते हैं. आज इस लेख में बताते है कि मेघालय कि वो सबसे लोकप्रिय जगह कौन से हैं।

Meghalaya Tourist Places: गर्मी के दिनों में घूमने के लिए कई जगह हैं. पूर्वोत्तर भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक मेघालय है. मेघालय में कई खूबसूरत जगह है जो कि आपके मन को मोह सकती है. यहां आपको पर्वत माला, ऊंचे पठार, खूबसूरत झरने, नदियां, हरे-भरे घास के मैदान के साथ और भी सारे पर्यटन के स्थल देखने को मिलेंगे. मेघालय की राजधानी शिलांग है, ये जगह भी पर्यटकों के लिए काफी खास है. लेकिन फिर भी लोग वहां जानें के बाद वहां घूमने भी जाते हैं. आज इस लेख में बताते है कि मेघालय कि वो सबसे लोकप्रिय जगह कौन से हैं।

डॉकी झील

मेघालय में स्थित डॉकी झील अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर है. इस झील का पानी बिल्कुल कांच की तरह साफ है और जब इस पर धूप की किरण पड़ती है तो ये चमकता है. मानसून के मौसम में डॉकी झील का नजारा और अधिक खूबसूरत हो जाता है. मानसून में उमंग टॉक नदी पर बोट रेस का आयोजन होता है, जिसमें शामिल होकर मन आनंदित हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Meghalaya Tribes: मेघालय की ऐसी जनजातियां जहां सबसे छोटी बेटी होती है संपत्ति की वारिस

चेरापूंजी

दुनिया भर में मशहूर चेरापूंजी सबसे अधिक बारिश होने के कारण प्रसिद्ध है. साथ ही यह जगह बेहद हरी-भरी और खूबसूरत है, यहां कई झरने है. जिन लोगों को प्रकृति से प्यार है वो लोग यहाँ आकार बेहद खुश होते हैं. चेरापुंजीमें पेड़ों कि जड़ों कि विकसित प्राकृतिक पुल हैं, इसके साथ ही दावकी, नोहकलिकाई गुफा चेरापूंजी के प्रमुख दूरिस्ट स्पॉटस है.  

यह भी पढ़ें: Kedarnath Yatra 2025: केदारनाथ यात्रा से पहले क्यों ज़रूरी हैं संकटमोचन हनुमान के दर्शन, जानिए

मौसिमराम 

अगर आप मेघालय जा रहें हैं तो मौसिमराम जरूर घुमन जाएं. बारिश के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए यहां आ सकते हैं. यहां मौजूद मावलिननांग भारत का सबसे सुंदर और साफ- सुथरा गाँव है. आप मौनसूँ का मजा उठान के लिए मौसिमराम घूमने जा सकते हैं.

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel