21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friendship Day 2023 Trip Ideas: फ्रेंडशिप डे को यादगार बनाने के लिए करें  इन जगहों की सैर

Friendship Day 2023, Happy Friendship Day 2023, Friendship Day 2023 Trip Ideas:बहुत लोग फ्रेंडशिप डेको मनाने के लिए कहीं ट्रैवल करने की योजना बनाते हैं. अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे पर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो नीचे लिखे खूबसूरत स्थलों का चयन करें.

Friendship Day 2023, Friendship Day 2023 Trip Ideas: दोस्तों को समर्पित फ्रेंडशिप डे का खास दिन हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ मौज मस्ती का प्लान (Friendship day plan) है. प्लानिंग ये भी है कि किसी खास जगह जाकर दोस्तों के साथ कुछ अच्छा वक्त बिताया जाए. बहुत लोग इस दिन को मनाने के लिए कहीं ट्रैवल करने की योजना बनाते हैं ताकि वे एक साथ यादगार समय बिता सकें और नए अनुभवों का आनंद ले सकें. अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे पर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो नीचे लिखे खूबसूरत स्थलों का चयन करें.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

अगर आप लंबे वक्त से अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने नहीं गए हैं तो फिर फ्रेंडशिप डे एक अच्छा मौका है उनके साथ खूबसूरत याद बनाने का. एक सप्ताह की छुट्टी लें और निकल जाएं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह घूमने के लिए. यहां पर आप अपने दोस्तों के साथ समंदर के किनारे सुकून के पल गुजार सकते हैं.

नैनीताल

‘द लेक सिटी’, नैनीताल दिल्ली से 334 किमी की दूरी पर स्थित है. नैनीताल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है. नैनी झील, द माल रोड, टिफिन टॉप और नैनीताल चिड़ियाघर शहर के कुछ प्रमुख आकर्षण हैं.

खंडाला

इस जगह का नाम सुनते ही हम सभी के दिमाग में गुलाम फिल्म का ‘आती क्या खंडाला’ गाना याद आ जाता है. मुंबई से 82 किमी दूर स्थित, खंडाला अपने हरे भरे नजारों के लिए जाना जाता है. आप अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे मनाने खंडाला भी जा सकते हैं.

पुष्कर

राजस्थान अपनी खास धरोहरों के कारण विश्व में प्रसिध्द है. यहीं का एक शहर है पुष्कर. पुष्कर सबसे पुराने शहरों में से एक माना जाता है, पुष्कर आपको और आपके दोस्तों के लिए एक अच्छी ट्रिप बन सकता है. अच्छे रिसॉर्ट से लेकर लग्जरी स्पॉट तक, पुष्कर में हर बजट के लिए कुछ न कुछ है. साथ ही ये शहर एकमात्र ब्रह्माजी के मंदिर के लिए भी विख्यात है.

पुदुचेरी

कम बजट की यात्रा के लिए पुदुचेरी एक बेहतरीन स्थल है. अगर आप अपने दोस्तों के साथ एक सुरक्षित और खूबसूरत जगह पर मौज-मस्ती करना चाहते हैं तो इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं है. आप यहां पर खूबसूरत फ्रांसीसी शैली की इमारतों, घुमावदार समुद्र तटों, धूप से भीगी तटरेखाओं, सुरम्य सड़कों और स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद ले सकते हैं.

ऋषिकेश

दो दिन के ट्रिप के लिए ऋषिकेश भी जा सकते हैं. गंगा किनारे दोस्तों के साथ शाम के समय वक्त बिताना मजेदार होगा. इसके अलावा यहां कई एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ भी उठाने का मौका मिलेगा. रिवर राफ्टिंग के लिए जा सकते हैं. धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं और एडवेंचर का मजा ले सकते हैं.

दीघा

पश्चिम बंगाल में तटीय शहर दीघा कोलकाता से 183 किमी दूर स्थित है. दोस्तों के साथ यहां मौज-मस्ती करने के लिए बहुत कुछ है जैसे दीघा के कई समुद्र तट, बाजार और कई स्वादिष्ट व्यंजन यहां के ट्रिप का मजा और दो गुना कर देते हैं.

फ्रेंडशिप डे पर घूमने की अन्य बेहतरीन जगहें

गोवा, ऋषिकेश, और चेरापूंजी के अलावा फ्रेंडशिप डे पर मनाली, लाद्द्ख, जयपुर, हम्पी, कसोल, शिमला और कूर्ग जैसी बेहतरीन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं.

कब मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे

भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, लेकिन दक्षिण अमेरिकी देशों में जुलाई महीने को काफी पावन माना जाता है. इसलिए जुलाई के अंत में ही इस दिन को मनाया जाता है. बांग्लादेश और मलेशिया में डिजिटल कम्यूनिकेशंस के तहत यह दिन ज्यादा चर्चित हो गया है. यूनाइटेड नेशंस ने भी इस दिन पर अपनी मुहर लगा दी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी देशों में यह समय ऐसा होता है, जब दूर-दूर तक किसी पर्व-त्योहार की छुट्टी नहीं होती. साल 1958 के 30 जुलाई को औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (विश्व मैत्री दिवस) की घोषणा की गई थी.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel