39.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाम में हो संस्कार और संस्कृत की छाप, आपके बेटे के लिए टॉप 10 नेम्स

Baby Names: अगर आप भी हाल ही में माता-पिता बने हैं और अपने लाडले या लाडली के लिए एक खास नाम की तलाश में हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

Baby Names: बच्चे के जन्म के साथ ही माता-पिता के जीवन में एक नई शुरुआत होती है और साथ ही कई अहम जिम्मेदारियां भी आ जाती है. इन्हीं में से एक ज़िम्मेदारी है बच्चे के लिए एक ऐसा नाम चुनना जो न सिर्फ सुनने में सुंदर हो, बल्कि अर्थपूर्ण भी हो. कहा जाता है कि नाम व्यक्ति के व्यक्तित्व और स्वभाव को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अगर आप भी हाल ही में माता-पिता बने हैं और अपने लाडले या लाडली के लिए एक खास नाम की तलाश में हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा. इसमें आपको संस्कृत भाषा से जुड़े कुछ बेहतरीन नामों की सूची मिलेगी, जिनका संबंध वेदों से है और जिनका अर्थ बेहद खास और सकारात्मक होता है.

संस्कृत से जुड़े लड़कों के टॉप 10 नाम

यह भी पढ़ें- Baby Names: बहुत ही मनमोहक हैं वेदो से जुड़े बच्चों के ये नाम, मतलब भी बहुत है खास

यह भी पढ़ें- Baby Names: बच्चों को दें विभिन्न देवताओं के ये शानदार नाम, शायद ही पहले सुने होंगे ये नाम

  • प्रथमेश– इस नाम का अर्थ भगवान गणेश होता है.
  • पद्मन– इस नाम का अर्थ कमल होता है.
  • अस्तित्व– जो विद्मान हो.
  • ऋत्विक– यज्ञ करने वाला पुरोहित.
  • ऋषभ– जो बहुत बलशाली हो.
  • वेदांत– वेदों का सारा ज्ञान.
  • निवान– जो पवित्र हो.
  • मिहिर– सूर्य भगवान से जुड़ा प्यारा नाम.
  • अद्विक– जो अनोखा हो.
  • विराज– जो तेजस्वी हो.

यह भी पढ़ें- Baby Names: राम जैसा बेटे चाहते हैं, तो बच्चे को दें भगवान राम से जुड़ा ये प्यारा नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel