Tips To Get Rid of Ants: घर में साफ-सफाई पर ध्यान देना आवश्यक होता है. अगर घर में गंदगी रहती है तो बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. घर में गंदगी और चीजों को लेकर की गई लापरवाही के कारण कीड़े जैसे कॉकरोच और चीटियां घर में आने लगते हैं. गर्मी के मौसम में अक्सर किचन में चीटियों के कारण लोगों को परेशानी होती है. खाने में चींटियां लगने के कारण उस खाने फेंकना पड़ जाता है. इन चींटियों के काटने के कारण बच्चे अधिक परेशान हो जाते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. इस आर्टिकल में कुछ टिप्स और घरेलू उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं.
किचन में छुपा है उपाय
किचन में चींटियों को ज्यादा देखा जाता है, आपको जानकर हैरानी होगी कि रसोई में ही इस समस्या का हल छुपा हुआ है. हल्दी के गुणों के बारे में तो सभी लोग जानते हैं मगर ये चींटियों को दूर रखने में भी कारगर है. चींटियों को भगाने के लिए आप हल्दी पाउडर को छिड़क दें. नमक का इस्तेमाल भी इस समस्या को दूर करता है. आप नमक के घोल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
किचन टिप्स से जुड़ी और खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Matka Cleaning Tips: क्या आप जानते हैं मिट्टी के घड़े को साफ करने का तरीका? इन टिप्स को करें फॉलो
साफ-सफाई का रखें पूरा ध्यान
अक्सर सही तरीके से सफाई नहीं होने के कारण भी चींटियां किचन में डेरा डाल देती हैं. इससे बचने के लिए किचन की सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दें. किचन में कचरे को ज्यादा देर तक जमा न होने दें और कचरे को खुला छोड़ने की गलती नहीं करना चाहिए. किचन स्लैब की अच्छे तरीके से सफाई करें. जिस रास्ते से चींटियां आती हैं उस जगह की सफाई का खास ख्याल रखें. किचन में अगर कुछ मीठा गिर जाए तो उसे तुरंत साफ कर दें.
इन चीजों का इस्तेमाल है कारगर
लाल चींटियों को दूर करने के लिए विनेगर यानी सिरका और पानी के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मिश्रण को आप स्प्रे कर सकते हैं जिस जगह से चींटियां आती हैं. अगर आपके पास सिरका नहीं है तो आप नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Leftover Tea Leaves Uses: चायपत्ती फेंकने की भूल तो नहीं करते आप, इस तरह से कर सकते हैं दोबारा इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: तवे पर बैटर चिपकने का झंझट खत्म, घर पर ही तैयार हो जाएगा रेस्टोरेंट स्टाइल क्रिस्पी डोसा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.