ePaper

Egg Pizza Recipe: सर्दियों में खाना है कुछ टेस्टी और हेल्दी, तो एग पिज्जा है बेहतरीन ऑप्शन

26 Nov, 2025 11:52 am
विज्ञापन
In winter Egg Pizza is best option for Breakfast

(AI- Image)

Egg Pizza Recipe: पिज्जा खाना तो लगभग हर किसी को पसंद होता है. ठंड के मौसम में अगर आप शाम के नाश्ते के लिए एग पिज्जा ट्राई करें तो यह बेहतरीन ऑप्शन है. परिवार का हर सदस्य इसे खाकर खुश हो जाएगा.

विज्ञापन

Egg Pizza Recipe: जाड़े के दिनों में अंडे खाना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इसकी खासियत है कि अंडे को आप किसी भी रूप में, किसी भी व्यंजन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे तो आप इसे फ्राइड राइस, ब्रेड टोस्ट, नूडल्स और पोहा में डाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको हम अंडे की एक नई रेसिपी के बारे में बताते हैं, जिसका नाम एग पिज्जा है. इसे आप बहुत ही आसान तरीके से बना सकते हैं.

बनाने की सामग्री

  • 4 अंडे
  • 3 पतले कटे हुए चेरी टमाटर
  • 1 बड़ा चम्मच रिफाइंड तेल
  • 1 मध्यम प्याज
  • 1/2 कप बारीक कटी शिमला मिर्च
  • 2 पतले कटे हुए मशरूम
  • 1/2 कप कद्दूकस पनीर-चेडर
  • 1 पिज्जा बेस
  • अजवायन
  • काली मिर्च आवश्यकता अनुसार
  • नमक आवश्यकता अनुसार

बनाने का तरीका

  • इस पिज्जा को बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्जियों को धो लें.
  • अब इन सब्जियों को बारीक काट लें.
  • अब गैस पर एक कड़ाही में तेल गरम कर लें.
  • इस गरम तेल में मध्यम-धीमी आंच पर सब्जियों को थोड़ी देर के लिए भूनें.
  • अब अंडे की सफेदी और इसकी जर्दी को अलग-अलग लें.
  • इन्हें अलग-अलग कटोरे में लेकर फेटें.
  • इसके बाद दोनों को एक साथ मिला लें.
  • इसमें इच्छानुसार, काली मिर्च और नमक डाल लें.
  • अब पिज्जा बेस में डाले गए अंडे के मिश्रण में पहले से तली हुई सब्जियों को डाल लें.
  • अब उनके ऊपर कसा हुआ पनीर छिड़क दें.
  • इसके बाद इसे ओवन में रखें और तापमान को 180 डिग्री सेल्सियस पर सेट कर लें.
  • इसको 15-20 मिनट तक बेक करें ताकि अंडे और पनीर पूरी तरह पक जाएं.
  • अब इसे एक प्लेट पर रखें और इसके ऊपर ऑरेगैनो डालें.
  • इसके बाद आप पिज्जा को स्लाइस करें और सर्व कर दें.

इसे भी पढ़ें: Ginger Garlic Paneer Recipe: स्नैक्स में बनाएं क्रिस्पी-टेस्टी जिंजर गार्लिक पनीर, नोट कर लें बनाने की विधि

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें