31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Earthquake in Turkey: मलबे में मां ने दिया बच्ची को जन्म, 30 घंटे बाद गर्भनाल के साथ किया गया रेस्क्यू

Syria Earthquake: सीरिया में एक घर के मलबे से एक नवजात शिशु को जीवित बरामद किया गया. इस दौरान नवजात अपनी मां की गर्भनाल से बंधा हुआ मिला.

Earthquake in Turkey: तुर्किये और सीरिया में आए भयावह भूकंप में अबतक 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस आपदा में अबतक 30 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. ऐसे में भारत समेत दुनिया के अन्य देशों ने भी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. बताएं आपको कि भारत से राहत-बचाव दल तुर्किये पहुंच चुका है, मेडिकल टीम भी वहां मौजूद है.

नवजात शिशु को जीवित बरामद किया गया

मिली जानकारी के अनुसार, सीरिया में मलबे के नीचे फंसी एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बताया गया किउत्तरी सीरिया में एक घर के मलबे से एक नवजात शिशु को जीवित बरामद किया गया. इस दौरान नवजात अपनी मां की गर्भनाल से बंधा हुआ मिला. बता दें कि उसकी मां की सोमवार को आए भूकंप के दौरान ही मौत हो गई थी, ये जानकारी परिवार के एक रिश्तेदार ने दी है.

गर्भनाल के साथ बरामद हुई बच्ची

सुवाड़ी ने मंगलवार को एएफपी को बताया, जब हम खुदाई कर रहे थे तो एक आवाज सुनाई दी. जहां धूल साफ करने पर बच्चे को गर्भनाल (बरकरार) के साथ पाया. मौके पर उस गर्भनाल को काट दिया. जब बच्ची को बरामद किया तो उसके शरीर पर कई चोट के निशान मिले. बताया जा रहा कि कनकनी और ठंड के कारण बच्ची की उंगली नीली थी. इसकी जानकारी के बाद उसके परिजनों ने उसे अस्पताल ले गए. रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Also Read: Viral Video: कुत्ते ने बाघ और शेर से लिया पंगा, तीनों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, वायरल हुआ वीडियो
एक और लड़की पाई गई जिंदा

सोमवार की पूर्व-सुबह 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक्स आए, जिससे दक्षिणी तुर्की और उत्तरी सीरिया में व्यापक विनाश हुआ. हजारों लोग मारे गए हैं, और अधिक शवों की खोज के साथ मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन नाटकीय बचाव भी हुआ है. जिंदेरिस में कहीं और, एक और लड़की जिंदा पाई गई, जो उसके घर के मलबे के नीचे कंक्रीट में दबी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें