Summer Tips: अक्सर हम अपने पानी की टंकी को छत पर रखते हैं जिस वजह से गर्मियों के दिनों में उसमें रखा पानी काफी गर्म हो जाता है. कई बार तो पानी इतना ज्यादा गर्म हो जाता है कि जब हम नल के नीचे अपना हाथ रखते हैं और उसपर पानी पड़ता है तो हमारी त्वचा बुरी तरह से जल तक जाती है. ऐसा होने के पीछे मुख्य कारण है कि छत पर होने की वजह से सूर्य की जो धूप होती है वह डायरेक्टली टंकी पर ही पड़ती है. अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर धूप को रोकें कैसे और पानी को ठंडा भी रखें कैसे. आज हम आपको कुछ ऐसे कारगर तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप गर्मियों के इन दिनों में अपने टंकी की पानी को कई डिग्री तक ठंडा रख सकते हैं. तो चलिए इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
हल्के रंग की टंकी का इस्तेमाल
अगर आप गर्मियों के इन दिनों में छत पर टंकी लगवा रहे हैं तो ऐसे में आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह हल्के रंग की हो. गहरे रंग की टंकी में पानी ज्यादा गर्म होती है जबकि हल्के रंग की टंकी में पानी कम गर्म. गर्मियों के इन दिनों में आपको काले रंग की टंकी की जगह पर सफेद रंग की टंकी का इस्तेमाल करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Sleeping Tips: रात को सोने से पहले उतार लें इस तरह के कपड़े, पहनकर सोने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर
ये भी पढ़ें: Dental Health: पीले दांतों की वजह से खुलकर हंसने में आ रही शर्म? इन घरेलू उपायों से उन्हें बनाएं मोतियों सा चमकदार
डबल लेयर वाली टंकी
पानी को गर्म होने से बचाने के लिए आपको डबल लेयर वाली टंकी का इस्तेमाल करना चाहिए. इन टंकियों में आपको इन्सुलेशन काफी जबरदस्त मिलता है. जब आप डबल लेयर्ड टंकी का इस्तेमाल करते हैं तो वेदर का असर पानी पर कम पड़ता है. केवल यहीं नहीं, ये टंकियां पानी को ज्यादा देर तक ठंडा रखने में भी मदद करती है.
टंकी को करें पेंट
अगर आपके छत पर टंकी पहले से लगी हुई है तो ऐसे में आपको सबसे पहले उसे किसी हल्के रंग से रंग देना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके टंकी की पानी ज्यादा गर्म होने से बची हुई रहती है.
ये भी पढ़ें: Sleep Divorce: एक ही छत के नीचे रहकर भी कपल्स क्यों ले रहे स्लीप डिवोर्स? कारण जानकार चौंक जाएंगे आप
छांव में रखें
अगर छत पर टंकी लगी हुई है तो ऐसे में आपको उसके ऊपर एक टीन या फिर प्लास्टिक का छत बनाकर उसे अच्छे से ढक देना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो धूप डायरेक्टली टंकी पर पड़ती नहीं है.
इन्सुलेशन शीट का इस्तेमाल
टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए आपको इसे चारों तरफ से सिल्वर थर्मल इन्सुलेशन शीट से कवर कर देना चाहिए, इसके इस्तेमाल से सूर्य की किरणें टंकी पर पड़ने से बची हुई रहती है. बता दें ऐसा होने से टंकी में मौजूद पानी गर्म भी नहीं होता है.
ये भी पढ़ें: Secret Tips: महिलाओं को कभी भी किसी को नहीं बतानी चाहिए ये बातें, छुपाकर रखने से बची रहती है इज्जत