11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Tips: गर्मियों के लिए अगर आप नया सनग्‍लास खरीदने वाले हैं, तो ये टिप्‍स जरूर फॉलो करें

अगर आप गर्मी में धूप और धूल से बचने के लिए नये सनग्लास खरीदना चाहते हैं, तो इस दौरान आप अपने फेस के शेप ख्याल जरूर रखें. क्योंकि, हर किसी के फेस का शेप अलग-अलग होता है.

अप्रैल माह की शुरुआत से पहले ही भीषण गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. चिलचिलाती धूप और धूल से बचने के लिए हम लोग अपनी तरफ से कई उपाय करते हैं. कोई अपने साथ छाता लेकर बाहर निकलता है, तो कोई अपने चेहरे को गमछे से ढक कर. इस तरह गर्मी के मौसम में लू और धूप से बचने के लिए हम लोग कई तरह की चीजों का इस्‍तेमाल करते हैं. इन्‍हीं में से एक आवश्यक चीज है सनग्‍लास. दरअसल, सनग्‍लास हमारी नाजुक आंखों और त्वचा को अल्ट्रावायलेट किरणों से रक्षा करने में मदद करता है. हालांकि, गर्मियों से बचने के लिए सही सनग्‍लास का चुनाव बहुत जरूरी है. यदि आप परफेक्ट सनग्‍लास का चुनाव करते हैं, तो यह न सिर्फ आपकी पर्सनैलिटी में भी चार चांद लगाने का काम करेगा, बल्कि अपनी आंखों को सुरक्षित रखने में भी मदद करेगा.यदि आप सनग्लास खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन टिप्‍स को अवश्य फॉलो करें.

सही शेप का रखें ख्याल


अगर आप गर्मी में धूप और धूल से बचने के लिए नये सनग्लास खरीदना चाहते हैं, तो इस दौरान आप अपने फेस के शेप ख्याल जरूर रखें. क्योंकि, हर किसी के फेस का शेप अलग-अलग होता है. राउंड शेप वाले चेहरे पर प्वाइंटेड रेक्टेंगुलर और स्क्वेयर सनग्लास काफी सूट करता है. जबकि, ओवल चेहरे पर एविएटर और रिफ्लेक्ट ग्लासेस अच्छा लगता है. ऐसे फेस वाले लोग आसानी से रेक्टेंगुलर, ओवल या राउंड फ्रेम ट्राइ कर सकते हैं. अगर आपका स्‍कायर फेस है, तो आप कलर फ्रेम वाले सनग्लासेस, ओवल, राउंड और टियर ड्रॉप शेप वाले फ्रेम, फ्रेमलेस और कैट आई सनग्लासेस ट्राइ कर सकते हैं. ऐसे चेहरे वाले लोगों पर एविएटर्स भी खूब फबेगा. हार्टशेप फेस वाले लोगों पर एविएटर्स, फ्रेमलेस ग्लासेस, न्यूट्रल कलर फ्रेम्स बेहतर लगेंगे. यहां तक कि छोटे फ्रेम्स भी देखने में अच्छे लगेंगेवहीं, ट्राएंगुलर फेस वालों पर राउंड ग्लासेस, एविएटर्स, कैट आइ ग्लासेस और ट्रांसपेरेंट या फ्रेमलेस ग्लासेस काफी अट्रैक्टिव लगता है.

सही फ्रेम जरूरी


यदि आप गर्मी के लिए सनग्‍लास खरीदना चाहते हैं, तो उसके फ्रेम का मेटेरियल भी आपको सोच समझ कर चुनना होगा. अगर आप हेवी सनग्लास खरीदते हैं, तो इससे पसीना आने की संभावना अधिक होगी. गॉगल्स फ्रेम का मटेरियल अपनी सुविधा के अनुसार ही चुनें. क्योंकि, स्टील के फ्रेम धूप में अधिक गरम हो जाते हैं. ये आपकी त्वचा को जला सकते हैं. इसकी वजह से चेहरे पर दाग भी उभर सकता है. इन परेशानियों से बचने के लिए बेहतर होगा कि आप पॉलीकार्बोनेट, प्लास्टिक या नायलॉन टाइटेनियम का फ्रेम का ही चुनाव करें.

Also Read :बच्चों के लिए Summer Lunch box ऐसे करें तैयार

फ्रेम का साइज


अगर आप नया सनग्लास खरीदना चाहते हैं, तो इस बात का भी ख्याल रखें कि फ्रेम आपके चेहरे के साइज के लिए उपयुक्त हो. अगर सनग्लास का फ्रेम बड़ा होगा, तो काफी ढ़ीला लगेगा. साथ ही यदि यह छोटा होगा, तो आप काफी अनकंफर्टेबल महसूस करेंगे. ऐसे में हमेशा सनग्‍लास को पहनकर चेक कर लें. साथ ही चेहरे को नीचे करके भी देख लें कि कहीं यह गिर तो नहीं रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें