Summer Skincare Tips: गर्मी का मौसम अपने साथ कई चुनौती लेकर आता है. मौसम बदलने के साथ बीमारी बढ़ने का खतरा भी बना रहता है. गर्मियों के दिनों में स्किन से जुड़ी परेशानी भी देखी जाती है. तेज धूप, बढ़ा हुआ पारा और पसीने के कारण त्वचा की समस्या बढ़ जाती है. स्किन रैशेज की परेशानी इन दिनों में काफी देखने को मिलती है और खुजली और दाने निकल जाते हैं. गर्मी में पसीने के कारण ही ये समस्या देखने को मिलती है. इस से बचने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय का इस्तेमाल कर सकते हैं.
हल्के कपड़े पहने
गर्मी के दिनों में सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से बचें. ढीले कपड़ों में आप कंफर्टेबल भी महसूस करेंगे.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: खूबसूरती को कम कर देती है ये आदतें, चमकदार स्किन के लिए जल्द ही सुधारें ये भूल
शरीर की सफाई पर ध्यान
गर्मी में शरीर को साफ रखना बहुत आवश्यक है. अगर आप साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते तो ये स्किन प्रॉब्लम हो सकता है. गर्मी में नहाने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें और कम से कम दो बार नहाएं. नहाने के बाद पानी को अच्छे तरीके से पोछें और लूज कपड़ों को ही पहनें.
नीम के पत्तियों का इस्तेमाल
नीम को स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है. नीम में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो स्किन के लिए अच्छा है और ये स्किन की परेशानी को दूर करने में मददगार है. आप नहाने के लिए नीम के पानी का इस्तेमाल करें.
ठंडी चीजों का इस्तेमाल
आप स्किन के ऊपर त्वचा को ठंडक देने वाली चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चंदन का लेप, मुलतानी मिट्टी और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. ये स्किन की जलन को कम करने में कारगर है.
खाने का भी ध्यान दें
गर्मी में ठंडी चीजों का सेवन करें और पानी अधिक मात्रा में लें. ताजे फलों को अपने डाइट में शामिल जरूर करें. अगर आपकी समस्या कम नहीं हो रही है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: How To Get Rid Of Dark Elbows: डार्क एल्बो की समस्या, कोहनी का कालापन मिटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.