33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आज शाम सूर्योदय के बाद आसमान में दिखेगा Strawberry Moon, जानें इसका Honey Moon से क्या है संबंध, क्यों आकार में बड़ा और गुलाबी दिखेगा चांद

Strawberry Moon 2021, Honey Moon, Rose Moon, Hot Moon, Supermoon: आज 24 जून यानी गुरुवार को शाम चंद्रमा कुछ अलग और अद्भुत नजर आएगा. इस नजारे को स्ट्रॉबेरी मून कहा गया है. जिसे हनीमून, हॉटमून, रोजमून आदि के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, नासा वैज्ञानिकों की मानें तो आज चंद्रमा धरती के बेहद करीब पहुंच जाएगा. इस कारण यह साइज में पहले के मुताबिक थोड़ा बड़ा दिखेगा. तो आइये जानते हैं क्या है विशेष घटना...

Strawberry Moon 2021, Honey Moon, Rose Moon, Hot Moon, Supermoon: आज 24 जून यानी गुरुवार को शाम चंद्रमा कुछ अलग और अद्भुत नजर आएगा. इस नजारे को स्ट्रॉबेरी मून कहा गया है. जिसे हनीमून, हॉटमून, रोजमून आदि के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, नासा वैज्ञानिकों की मानें तो आज चंद्रमा धरती के बेहद करीब पहुंच जाएगा. इस कारण यह साइज में पहले के मुताबिक थोड़ा बड़ा दिखेगा. तो आइये जानते हैं क्या है विशेष घटना…

क्यों रखा गया इसका नाम स्ट्रॉबेरी मून?

दरअसल, इस दौरान उत्तरी अमेरिका के उत्तरी अमेरिका के एल्गोनक्विन आदिवासियों. इसे स्ट्रॉबेरी मून के नाम से पुकारते हैं. इसके पीछे कारण यह है कि इस समय स्ट्रॉबेरी की खेती काफी जोर-शोर पर काटी जाती है.

सोने के रंग जैसा पीला

हालांकि, इस मामले के जानकार अमेरिकन म्यूजियम आफ नेचुरल हिस्ट्री की एस्ट्रोफिजिक्स, जैकी फैहर्टी की मानें तो आज चांद सोने के रंग जैसा पीला नजर आने वाला है. जिस पर हल्का लाल रंग का असर होगा. इस बार यह पूरी तरह से स्ट्रॉबेरी के रंग की तरह लाल या गुलाबी रंग का नहीं होगा.

क्यों कहा जाता है हॉट मून: क्योंकि यह गर्मी के समय में इस रंग-रूप में दिखता है. ऐसे में कुछ लोग इसे हॉट मून भी कहते हैं.

क्यों कहा जाता है रोजमून: वहीं, यह समय रोज यानी गुलाब की खेती का होता है. ऐसे में कुछ लोग इसे रोज मून के नाम से भी जानते हैं.

क्यों कहा जाता है हनीमून: जबकि, कुछ लोग इसे हनीमून के नाम से भी जानते है. इसके पीछे दो कारण है. कहा जाता है कि इस दौरान मधुमक्खियों के शहद के छत्ते ज्यादा तैयार होते हैं. साथ ही साथ मई-जून में होने वाली शादियों के बाद ज्यादातर नए जोड़े हनीमून का प्लान करते हैं.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें