29.9 C
Ranchi
Advertisement

Skin Care Tips: चेहरा होगा साफ और चमकदार, बस एक बार लगा लें इस खास चीज से बना टोनर

Skin Care Tips: तेजी से बदलती जीवनशैली, प्रदूषण और तनाव का असर सीधा हमारी त्वचा पर पड़ता है. इस समस्या से बचने के लिए टोनर का इस्तेमाल बहुत अच्छा हो सकता है. आज हम इस आर्टिकल में गुड़हल के टोनर बनाने के बारे में बताने जा रहें है, जो स्किन को साफ, सुंदर और ताजगी से भर देता है.

Skin Care Tips: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारी त्वचा हर दिन धूल, प्रदूषण और तनाव का सामना करती है. ऐसे में टोनर का इस्तेमाल आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में गुड़हल के फूल से टोनर बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. गुड़हल का फूल त्वचा के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है. इसमें नैचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन-C और एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को नमी देने, झुर्रियों को कम करने और ग्लोइंग बनाने में मदद करते है. तो चलिए जानते हैं गुड़हल के टोनर कैसे बनाएं और कैसे करें इस्तेमाल के बारे में विस्तार से.  

गुड़हल के फूल से टोनर कैसे बनाएं? (How to make toner from hibiscus flower)

अगर आपके घर के गार्डन में गुड़हल के फूल है, तो आप घर में रखें कुछ चीजों से आसानी से टोनर बना सकते हैं. 

  • गुड़हल के फूल का टोनर बनाने की सामग्री 
  • गुड़हल के ताजे फूल – 4-5 
  • पानी – 1 कप 
  • गुलाबजल – 1-2 चम्मच

यह भी पढ़ें- Skincare Tips: सोने सा चमकेगा आपका चेहरा, बस हल्दी और बेसन का करें इस तरह इस्तेमाल

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे

गुड़हल के फूल का टोनर बनाने की विधि 

  • सबसे पहले गुड़हल के फूलों को साफ पानी से धो लें. अब इसे एक बर्तन में पानी डालकर उबालें. 
  • जब पानी उबलने लगे, उसमें गुड़हल के फूलों को डाल दें और धीमी आंच पर 5–7 मिनट तक पकाएं.
  • पानी का रंग हल्का गुलाबी या गहरा लाल होने लगेगा, तब  गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें.
  • अब इसे छानकर एक साफ स्प्रे बोतल या कंटेनर में गुलाब जल मिलाकर भर लें. 

गुड़हल का टोनर कैसे करें इस्तेमाल? (How to use hibiscus toner)

अपने चेहरे को पानी से धोकर अच्छे से साफ करें. फिर टोनर को अपने चेहरे पर लगाएं, इसे आप सुबह या शाम दोनों समय लगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Beauty Tips: चेहरे को ग्लोइंग बनाना नहीं पड़ेगा जेब पर भारी, घर पर आसानी से पाएं पार्लर जैसा फेशियल निखार

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel