16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Skin Care Tips: बेदाग और खूबसूरत चेहरा पाने के लिए लगाएं ये फेस पैक, मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे

Skin Care Tips: अगर आप एक्ने, पिंपल्स और ओपन पोर्स की समस्या से परेशान हैं तो घर पर बने इस फेस पैक का इस्तेमाल करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है.

Skin Care Tips: खूबसूरत दिखना किसे नहीं पसंद. हर व्यक्ति अपने आप को सुंदर दिखना चाहता है. वैसे तो चेहरे की बेसिक परेशानी को दूर करने के लिए बाजार में कई सारे फेस मास्क उपलब्ध हैं. घर पर बने फेस मास्क को चेहरे पर लगाकर आप स्किन की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं. अगर आप भी अपने चेहरे को बेदाग और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो यहां बताए गए फेस मास्क को चेहरे पर जरूर लगाएं. इसे लगाने से एक्ने, पिंपल्स के अलावा ओपन पोर्स की समस्या का भी समाधान हो जाएगा.

तेजपत्ता और दालचीनी का फेस पैक

तेजपत्ता और दालचीनी तो हर किसी के किचन में मौजूद रहता है. इन दोनों को मिलाकर बने फेसपैक को लगाकर आप अपने चेहरे को बेदाग और खूबसूरत बना सकते हैं.

तेजपत्ते और दालचीनी का फेस पैक बनाने की सामग्री- (Ingredients for Making Bay Leaf and Cinnamon Face Pack)

  • दालचीनी पाउडर – 2 चम्मच
  • तेजपत्ता का पाउडर – 1 चम्मच
  • शहद – 2 चम्मच
  • नींबू का रस -1 चम्मच
  • कच्चा दूध – जरूरत के अनुसार

तेजपत्ते और दालचीनी से फेस पैक बनाने का तरीका – (How to Make Bay Leaf and Cinnamon Face Pack)

  • सबसे पहले इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच दालचीनी पाउडर डाल लें.
  • उसके बाद इसमें 1 चम्मच तेज पत्ते का पाउडर डाल कर इसका मिश्रण तैयार करें.
  • तेजपत्ते और दालचीनी पाउडर के मिश्रण में 1 चम्मच शहद और नींबू का रस डालकर इसका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें.
  • इस पेस्ट में थोड़ा सा दूध डाल लें.
  • पेस्ट तैयार होने के बाद अपने चेहरे को फेस वॉश से साफ कर लें.
  • इसके बाद चेहरे पर इस फेस पैक को लगाएं.
  • 15 से 20 मिनट तक इस फेस पैक को चेहरे पर सूखने दें.
  • उसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.
  • चेहरे अच्छे से साफ करने के बाद इस पर माइल्ड मॉइश्चराइजर लगाएं.

तेजपत्ते और दालचीनी का फेस पैक लगाने के फायदे- Benefits of Bay Leaves and Cinnamon Face Pack

पिंपल्स की समस्या का समाधान

बता दें कि दालचीनी में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. ये गुण चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और मुंहासों की समस्या से मुक्ति दिलाती है. अगर आप अधिक पिंपल्स की समस्या से परेशान हैं तो इस फेस पैक का इस्तेमाल आप सप्ताह में दो बार करें.

कम होंगी झुर्रियां

तेज पत्ते में आयरन, कॉपर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज और विटामिन-सी मौजूद होता है. इसका जब दालचीनी के साथ मिश्रण बनाया जाता है तो इसमें मौजूद पोषक तत्व उम्र के साथ होने वाली झुर्रियों को दूर करने में मदद करते हैं.

स्किन टोन करें इवन

इस फेक पैक के पोषक तत्व स्किन को इवन टोन करने में सहायता करते हैं.

सावधानियां

तेजपत्ते और दालचीनी का फेस पैक इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट लेना बहुत जरूरी है. इस दौरान ध्यान रखना होगा कि अगर आपको इससे किसी प्रकार की जलन, खुजली या कोई अन्य परेशानी होती है, तो इसका इस्तेमाल करने से बचें.

Also Read: Golden Bangles Design: वेडिंग सीजन में हाथों की रौनक बढ़ाएंगी ये चमचमाती गोल्डन बैंगल्स – देखें सबसे बेस्ट डिजाइन

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel