Simple Mehndi Design for Chhath Puja 2025: महापर्व छठ पूजा को श्रृंगार और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इस पावन अवसर पर सोलह श्रृंगार में मेहंदी का स्थान सबसे ऊपर होता है.

छठ पूजा के दौरान घरों में इतना काम होता है कि कई बार महिलाओं को मेहंदी लगाने का भी समय नहीं मिल पाता है.ऐसे में हम आपको कुछ आसान मेहंदी डिजाइन के बारे में बताएंगे जिसे लगाने में भी कम टाईम लगे और देखने में भी बेहद खूबसूरत लगे.

एंगुलर कड़ा मेंहदी डिजाइन (Angular Kada Mehndi Design):पारंपरिक गोल कड़े की जगह तिरछी लाइनों का उपयोग किया जाता है. उंगलियों पर सिर्फ 3-3 छोटी बूटी (गोल/पत्ती) लगाई जाती है. केवल सीधी रेखाएं और छोटी बूटी से बनता है.

सिंगल फिंगर चेन (Single Finger Chain): हथेली पर कोई डिजाइन नहीं सिर्फ बीच वाली उंगली पर डिजाइन बनाई जाती है.कलाई तक डिजाइन पतली चेन की तरह जाती है. एक ही उंगली पर फोकस किया जाता है बाकी जगह खाली रहती है.

हाफ-मंडला विथ ब्रेसलेट (Half-Mandala with Bracelet): हथेली के साइड में छोटा अर्ध-मंडला तैयार करें. कलाई पर सिर्फ चेन ब्रेसलेट डिजाइन बनाने से हाथ बेहद ही खूबसूरत लुक देते हैं.

ज्योमेट्रिक रिंग्स (Geometric Rings) : उंगलियों की टिप पर त्रिकोण और वर्ग जैसी ज्योमेट्रिक शेप्स बनी रहती है.फूलों से हल्के डिजाइन बनाने से भी देखने में अच्छे लगते हैं.

Also Read : Latest Bangles Designs 2025: छठ पूजा में पहनें लाल-पीली चूड़ियां और बढ़ाये हाथों की खूबसूरती
Also Read : Latest Bridal Mehndi Design: हाथों में रचाएं साजन के नाम की मेहंदी,प्यार का दें खूबसूरत पैगाम

