21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OMG! समंदर में शार्क ने तैराक पर किया हमला, दो टुकड़े कर निगल गई, खून से पानी हो गया लाल

Shark Attack Video and Photo : बताया जा रहा है कि शार्क के हमले के वक्त तैराक मदद मांग रहा था और जोर-जोर से चिल्ला रहा था. नजारा ऐसा था कि उसके मदद मांगने पर कोई आगे नहीं आया.

Shark Attack : क्‍या आप कभी नदी, तालाब या फिर समंदर में तैरे हैं. यदि इसका जवाब हां है तो एक सवाल और…क्‍या आपका सामना किसी जल के प्राणी से हुआ है. दरअसल हम ये सवाल इसलिए पूछ रहे हैं क्‍योंकि आगे की खबर इसी से जुड़ी है और डराने वाली है. आइए अब आपको हम आगे की बात बताते हैं.

तैराक खतरनाक शार्क के चंगुल में फंस गया

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में (Sydney, Australia) में एक तैराक खतरनाक शार्क (Shark Attack) के चंगुल में फंस गया. शार्क ने उसपर हमला किया और उसे अपना निवाला बनाया. यह खबर आग की तरह फैली और लोग सदमे में आ गये. शार्क के हमले में तैराक की दर्दनाक मौत (Swimmer Killed) हो गई. इस पूरी घटना को कुछ लोगों ने अपनी आंखों से देखा और सारा मामला बताया. इस दिल दहला देने वाली घटना को देखकर वहां मौजूद लोग सिहर उठे.

तैराक मदद के लिए जोर-जोर से चिल्ला रहा था

बताया जा रहा है कि शार्क के हमले के वक्त तैराक मदद मांग रहा था और जोर-जोर से चिल्ला रहा था. नजारा ऐसा था कि उसके मदद मांगने पर कोई आगे नहीं आया. उस शर्क ने तैराक को इतनी जोर से जकड़ा कि किसी की हिम्मत नहीं हुई कि कुछ कर सके. पूरी घटना को देख रहे एक शख्‍स ने बताया कि पानी तैराक के खून से लाल होता जा रहा था. शार्क के मुंह में तैराक के शरीर के टुकड़े थे.

पानी में कुछ मानव अवशेष मिले

खबरों की मानें तो बचाव दल के अधिकारियों को पानी में कुछ मानव अवशेष मिले हैं. इस पूरी खबर को डेली मेल ने प्रकाशित की है. रिपोर्ट की मानें तो, दोपहर का वक्त था. तैराक सिडनी के व्यस्त Little Bay Beach पर तैर रहा था. वह तैरने में व्यस्‍त था तभी अचानक 14 फीट की बड़ी व्हाइट शार्क ने उसपर हमला कर दिया. शार्क ने ऐसा हमला किया कि तैराक को बचने का मौका भी नहीं मिला.

चीख-पुकार सुनकर बचाव दल अलर्ट

डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार Beach पर तैराक की चीख-पुकार सुनकर बचाव दल अलर्ट हो गया. लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी. कुछ समय तक शख्‍स बचने का प्रयास करता रहा. बाद में शार्क ने तैराक के शरीर के दो टुकड़े कर दिए और वहां मौजूद लोग देखते रह गये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel