ePaper

Trendy Footwear 2025 For Women: 2025 में इन जूतों से बिखेरा गया है फैशन का जलवा, आज ही कर लें आप भी ट्राई

11 Dec, 2025 2:01 pm
विज्ञापन
year ended shoes collection (Image Source: Pinterest)

year ended shoes collection (Image Source: Pinterest)

Trendy Footwear 2025 For Women: जैसे-जैसे साल 2025 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है, यह जानना दिलचस्प है कि इस साल कौन से जूते ट्रेंड में रहे और किस तरह के स्टाइल्स लोगों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय हुए. इस साल फैशन ने आराम और स्टाइल दोनों को महत्व दिया.

विज्ञापन

Trendy Footwear 2025 For Women: फैशन की दुनिया हमेशा बदलती रहती है और जूते इसके सबसे अहम हिस्सों में से एक हैं. हर साल नए डिज़ाइन, मटीरियल और स्टाइल्स आते हैं, जो फैशन प्रेमियों के दिलों को लुभाते हैं. जैसे-जैसे साल 2025 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है, यह जानना दिलचस्प है कि इस साल कौन से जूते ट्रेंड में रहे और किस तरह के स्टाइल्स लोगों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय हुए. इस साल फैशन ने आराम और स्टाइल दोनों को महत्व दिया. चाहे रेट्रो और क्लासिक स्नीकर्स हों, क्लॉग्स और बोहो स्टाइल जूते हों, फिशरमैन सैंडल्स हों, या फिर चंकी प्लेटफार्म और मिनिमल डिज़ाइन वाले जूते हर तरह के जूते फैशन के परिदृश्य में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं. इस आर्टिकल में हम 2025 के सबसे बड़े और लोकप्रिय जूते ट्रेंड्स के बारे में बताएंगे,  ताकि आप अपने जूतों के कलेक्शन को अपडेट कर सकें और स्टाइल के साथ आराम भी पा सकें.

रेट्रो और क्लासिक स्नीकर्स

साल 2025 में पुराने जमाने के रेट्रो स्नीकर्स फिर से ट्रेंड में हैं. 70s, 80s और 90s स्टाइल वाले स्नीकर्स आरामदायक होने के साथ किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं. ये स्नीकर्स रोज़मर्रा के पहनावे को स्टाइलिश लुक देने का सबसे आसान तरीका हैं.

Retro and classic sneakers (Image Source: Pinterest)
Retro and classic sneakers (image source: pinterest)

क्लॉग्स और बोहो स्टाइल जूते

क्लॉग्स और बोहो स्टाइल वाले जूते इस साल बहुत लोकप्रिय हुए हैं. ये जूते आरामदायक होने के साथ फैशन में भी अपडेट रहते हैं. प्लेटफार्म क्लॉग्स और फ्लैट क्लॉग्स दोनों ही स्टाइलिश विकल्प हैं. रोज़मर्रा के पहनावे में क्लॉग्स का इस्तेमाल करें. रंगीन और सॉफ्ट मटीरियल वाले क्लॉग्स चुनें.

Clogs and boho style shoes (Image Source: pinterest)
Clogs and boho style shoes (image source: pinterest)

सैंडल्स और फिशरमैन सैंडल्स

गर्मियों और हल्के मौसम में फिशरमैन सैंडल्स और थोंग सैंडल्स ट्रेंड में बने हुए हैं. ये जूते आरामदायक होने के साथ स्मार्ट-कैजुअल लुक देते हैं. सैंडल्स को स्मार्ट कैज़ुअल या बीच वियर के साथ पहनें. अपने जूतों में कंट्रास्ट रंगों का प्रयोग कर स्टाइल बढ़ाएं.

Sandals and Fisherman Sandals ()Image source: Pinterest)
Sandals and fisherman sandals ()image source: pinterest)

स्यूड और सॉफ्ट मटीरियल वाले जूते

स्यूड जूते और सॉफ्ट मटीरियल वाले जूते इस साल फैशन में रहे. ये जूते स्टाइलिश होने के साथ आरामदायक भी होते हैं. बूट्स, लूफ़र्स और स्नीकर्स में ये मटीरियल काफी पसंद किया गया.

Shoes made of suede and soft materials (Image Source: Pinterest)
Shoes made of suede and soft materials

चंकी प्लेटफार्म और बोल्ड सोल्स

चंकी सोल्स और प्लेटफार्म जूते इस साल काफी ट्रेंड में रहे. ये जूते बोल्ड और स्टेटमेंट लुक देते हैं. इन्हें मिनिमल आउटफिट के साथ पहनें. लंबे समय तक चलने और आराम के लिए हल्के प्लेटफार्म चुनें.

Chunky platform and bold soles (Image Source: Pinterest)
Chunky platform and bold soles (image source: pinterest)

यह भी पढ़ें: Latest Jhumka Designs: हर फंक्शन में चाहिए रॉयल लुक, तो जरूर देखे ये लेटेस्ट झुमके 

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: मिनिमलिज्म और नेचुरल टेक्सचर रहे सबसे बड़े ट्रेंड, जानें इस साल के टॉप होम डेकोर आइडियाज

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें