इस 26 जनवरी बनाएं ये खूबसूरत रंगोली, यहां देखे आसान डिजाइन्स जो तारीफ करने पर कर दे मजबूर

अल स्कूल की लड़की रंगोली बनाते हुए
Republic Day Special Rangoli Design: राष्ट्रीय पर्वों पर जिस स्थान पर झंडा फहराया जाता है, वहां की रंगोली देश के प्रति सम्मान और गर्व को दर्शाती है. तिरंगे रंगों और सादे डिजाइनों से बनी रंगोली झंडा स्थल को सुंदर और गरिमामय बनाती है. सही रंगोली डिजाइन चुनकर इस स्थान की शोभा और भी बढ़ाई जा सकती है.
Republic Day Special Rangoli Design: 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर जिस स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, वहां की सजावट बहुत खास होती है. उस जगह बनाई गई रंगोली सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि देश के प्रति सम्मान और गर्व का प्रतीक होती है. रंगोली ऐसी होनी चाहिए जो साफ, सलीकेदार और मर्यादित हो. आइए जानते हैं कुछ आसान और सुंदर रंगोली डिजाइन आइडियज, जो झंडा फहराने की जगह को और भी आकर्षक बना देंगे.
ये रहे रंगोली डिजाइन आइडियाज
1. तिरंगे रंगों की गोल रंगोली
झंडे के पास केसरिया, सफेद और हरे रंग से गोल आकार की रंगोली बनाई जा सकती है. बीच में छोटा सा अशोक चक्र बनाया जाए तो रंगोली और भी सुंदर लगती है. यह डिजाइन सरल भी है और गरिमापूर्ण भी.

2. अशोक चक्र केंद्रित रंगोली
इस डिजाइन में रंगोली के बीच में नीले रंग से अशोक चक्र बनाया जाता है और चारों ओर तिरंगे रंगों की सजावट की जाती है. यह डिजाइन झंडे के बिल्कुल पास के लिए बहुत उपयुक्त मानी जाती है.

3. कमल और तिरंगे का संयोजन
कमल भारत का राष्ट्रीय फूल है. झंडे की जगह पर कमल के फूल के साथ तिरंगे रंगों की पंखुड़ियां बनाना बहुत सुंदर और अर्थपूर्ण लगता है. यह डिजाइन बड़े मैदान या स्कूल प्रांगण के लिए अच्छा रहता है.

4. ‘वंदे मातरम्’ लिखी रंगोली
रंगोली में सुंदर अक्षरों में “वंदे मातरम्” या “जय हिंद” लिखा जा सकता है. इसके चारों ओर तिरंगे की बॉर्डर बनाकर झंडा फहराने की जगह को विशेष रूप दिया जा सकता है.

5. दीप और तिरंगे की रंगोली
दीपक देश की उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है. तिरंगे रंगों के साथ दीपक की आकृति बनाकर बहुत सादा लेकिन प्रभावशाली रंगोली तैयार की जा सकती है.

6. बॉर्डर वाली सादी रंगोली
अगर समय कम हो, तो झंडे के चारों ओर तिरंगे रंगों की सादी बॉर्डर बना देना भी एक अच्छा विचार है. यह साफ-सुथरी और मर्यादित दिखती है.

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




