जिस प्रकार आपके शरीर का हर अंग आपके पर्सनालिटी के बारे में कुछ न कुछ कहता है. उसी प्रकार आपकी आंखें, नाक से लेकर आपके कान तक आपकी पर्सनालिटी के राज आसानी से खोलते हैं. हम पहले भी आपको समुद्र शास्त्र जैसी अद्भुत विद्या के विषय में बता चुके हैं, समुद्र शासत्र के अनुसार, हम किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में उसकी भौंहों के आकार, रंग आदि से पता लगा सकते हैं, इसके अलावा भौहें से भी आप किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति का भी पता लगा सकते हैं. यहां देखें क्या कहती हैं आपकी भौंहें
मजबूत आइब्रो
अगर आपकी आइब्रो के बाल बिल्कुल सेट और मजबूत हैं तो इसका अर्थ है कि भविष्य में आपको काफी सम्मान मिलने वाला है. लेकिन ऐसे लोग स्वभाव से बेहद जिद्दी होते हैं जिसका खामियाजा उन्हें अत्याधिक मेहनत करने के रूप में चुकाना पड़ता है.
आइब्रो के बीच खाली स्थान
दोनों भौहों के बीच में खाली स्थान होना दर्शाता है कि व्यक्ति साफ और स्पष्टवादी है. इन्हें जो कुछ बोलना होता है समाने बोल देते हैं. जरूरत के समय लोगों की मदद करते हैं. इनके दांपत्य जीवन में छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं. ऐसे लोग अपने सिद्घांतों को अधिक महत्व देते हैं.
उलझन में रहते हैं ऐसी भौहों वाले
समुद्रशास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति की भौंहों पर बाल बहुत अधिक हो या बहुत कम, बहुत कड़े अथवा पीले रंग के हों तो ऐसी भौंहों को अशुभ समझना चाहिए. इसके अलावा यदि भौंहे आंखों से अधिक ऊंची उठी हुई हों तो ऐसा होना भी अच्छा नहीं माना जाता है. इस तरह की स्थिति में व्यक्ति में निश्चय की कमी होती है. ऐसे लोग अपने उलझन व्यक्तित्व की वजह से मौके का लाभ नहीं उठा पाते और चिंतित एवं परेशान रहते हैं.
‘वी’ शेप आइब्रो
जिन लोगों की भौहें वी आकार की होती हैं वे सफल व्यापारी होते हैं. समुद्र विज्ञान कहता है कि ऐसे लोग दूसरे लोगों पर जल्दी और आसानी से भरोसा नहीं करते हैं.
कोमल हृदय के होते हैं ऐसी भौहों वाले
हल्की तथा कमानीदार भौंहो वाले व्यक्ति कलात्मक रुचि तथा कोमल हृदय वाले होते हैं. ऐसे लोग जिंदादल और भौतिक सुखों को भी पाने वाले होते हैं. यदि भौंहे आंखों से अधिक ऊंची उठी हुई हों तो व्यक्ति निर्बल मन का तथा अनिश्चयी होता है.
लंबे आइब्रो
भौहें लंबी हों और कान के आस-पास पहुंचने लगे तो यह दर्शाता है कि व्यक्ति कंजूस है. ऐसे लोग का मन अस्थिर रहता है पढ़ने-लिखने में इनकी रूचि कम होती है. इनमें व्यवहारिकता की कमी होती है. ऐसे लोग सामान्य जीवन जीते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए