24.1 C
Ranchi
Advertisement

Parenting Tips: क्यों बच्चों को 5 साल की उम्र से पहले सीखना चाहिए साइकिल? पैरेंट्स को जरूर मालूम होनी चाहिए ये बातें

Parenting Tips: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों आपको अपने बच्चों को 5 साल की उम्र से पहले साइकिल चलाना सिखा देना चाहिए. चलिए जानते हैं इससे होने वाले कमाल के फायदे.

Parenting Tips: बचपन में हम कई तरह की चीजें सीखते हैं जिनमें से साइकिल चलाना भी एक है. जब हम साइकिल चलाना सीख जाते हैं तो इसे जिंदगीभर भूलते नहीं है. यह एक ऐसी चीज है जो जिंदगीभर हमारे काम आती है और इसके बाद ही हम और भी कई चीजों को बेहतर तरीके से सीख पाते हैं. जब बात साइकिल चलाने की आती है तो बच्चे इसे लेकर काफी ज्यादा उत्सुक और खुश रहते हैं. साइकिल चलाने से बच्चे सिर्फ फिजिकली और मेंटली ही फिट और एक्टिव नहीं रहते हैं बल्कि स्ट्रांग भी बनते जाते हैं. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर छोटे बच्चे हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों आपको अपने बच्चों को 5 साल की उम्र से पहले साइकिल चलाना सिखा देना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो इसके क्या फायदे हो सकते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

फिजिकल हेल्थ को बनाता है बेहतर

बच्चों एक लिए साइकिल चलाना एक काफी जबरदस्त एक्सरसाइज है. जब बच्चे एक छोटी उम्र से साइकिल चलाना शुरू करते हैं तो उनके मसल्स स्ट्रांग बनते हैं. जब बच्चे छोटी उम्र से साइकिल चलाना शुरू करते हैं तो उनका हार्ट हेल्थ भी बेहतर रहता है और साथ ही उनका वजन भी नहीं बढ़ता है.

पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: जीवन के हर कदम में पीछे रह जाएंगे आपके बच्चे अगर परवरिश के दौरान कर दी ये गलतियां, जानें

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अपने बच्चों को जितनी जल्दी हो सके सिखा दें ये काम की चीजें, तरक्की करने के साथ ही रहेंगे सुरक्षित

बेहतर बैलेंस और मोटर स्किल्स

जब बच्चे छोटी उम्र से साइकिल चलाना शुरू कर देते हैं तो ऐसे में उनके हाथों, पैरों और आंखों के बीच का कनेक्शन और तालमेल बेहतर होता चला जाता है. इसके अलावा जब आपके बच्चे साइकिल चलाना सीख जाते हैं तो उनका मोटर स्किल्स और बैलेंस भी बेहतर हो जाता है.

खुद पर बढ़ता है आत्मविश्वास

जब आपका बच्चा एक छोटी उम्र में ही साइकिल चलाना सीख जाता है तो उसके अंदर आत्मविश्वास बढ़ना शुरू हो जाता है. उसे ऐसा लगता है कि वह किसी भी काम को खुद से कर सकता है. जब आपका बच्चा साइकिल चलाना सीख जाता है तो उसकी पर्सनालिटी भी बेहतर हो जाती है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: भूलकर भी अपने बच्चों को न जाने दें इन लोगों के पास, बचपन और जवानी दोनों होगा बर्बाद

बेहतर फोकस

जब आपके बच्चे एक खुले हुए एनवायरनमेंट में साइकिल चलाता है तो उनका स्ट्रेस काफी हद तक कम हो जाता है. जब स्ट्रेस कम होता है तो उनका मूड बेहतर होता है और साथ ही पढाई और दिन की बाकी सभी चीजों में उसका मन भी लगा हुआ रहता है.

ट्रैफिक रूल्स की बेहतर समझ

जब आपके बच्चे साइकिल चलाना शुरू कर देते हैं और सड़क पर निकलते हैं तो उन्हें ट्रैफिक की बेहतर समझ होने लगती है. उन्हें यह समझ में आने लगता है कि आखिर उन्हें ब्रेक कब लगाना है और ट्रैफिक के किस लाइट का मतलब क्या है. जब आपके बच्चे साइकिल चलाना सीख जाते हैं तो उनके अंदर के जिम्मेदारी की भावना आ जाती है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: आपकी ये आदतें आपके बच्चों को कभी नहीं होने देते हैं सफल, जीवन के हर कदम में होता है हार से सामना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel