Oxidized Silver Bangles Design: फैशन की दुनिया में ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर ज्वेलरी का ट्रेंड हर दिन बढ़ रहा है. खासकर सिल्वर बैंगल्स जिन्हें लड़कियां और महिलाएं ट्रेडीशनल से लेकर वेस्टर्न हर स्टाइल के साथ कैरी कर रही हैं. इनकी खास बात यह है कि यह हल्की, किफायती और किसी भी आउटफिट के साथ परफेक्ट मिक्स-एंड-मैच लुक देती हैं. चाहे डेली ऑफिस लुक हो, कॉलेज आउटफिट या फिर शादी-पार्टी सिल्वर चूड़ियां ऑल-राउंडर हैं.
Oxidized Silver Bangles Design for Women: सही पेयरिंग टिप्स से हाथों में दिखेगा रॉयल लुक
Latest Oxidized Silver Bangles Design: लेटेस्ट ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर बैंगल्स डिजाइन

लेटेस्ट ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर बैंगल्स कांच की चूड़ियों और वेल्वेट चूड़ियों के साथ परफेक्ट लगती है. इस तरह की डिजाइन में एंटीक फिनिश के साथ ट्रेडिशनल पैटर्न भी देखने को मिलता है.
पेयरिंग आइडियाज़ –
- लाल, हरे, नीले रंग की ग्लास चूड़ियों के साथ पहनने पर और भी खूबसूरत लगती है.
- वेल्वेट बैंगल्स से मैचिंग सेट बनाकर भी पहन सकते है.
- फुल स्लीव्स कुर्ता, फेस्टिव शरारा, ट्रेडिशनल साड़ी में परफेक्ट लुक देती है.
Also Read: Oxidised Kada Bangles: फैशन में छाया है ऑक्सीडाइज चूड़ियों का क्रेज देखें 15 लेटेस्ट डिजाइन
Aesthetic Silver Bangles Design: एस्थेटिक सिल्वर बैंगल्स डिजाइन

इस डिजाइन में पतली चूड़ियों और मोटे कड़े का कॉम्बिनेशन शानदार लगता है.
कैसे पेयर करें:
- कारीगरों वाली भारी Kada के बीच पतली सिल्वर, ग्लास या वेल्विट चूड़ियां लगाएं.
- स्टोन या बीड्स वाली रंगीन चूड़ियों का कॉम्बो भी आप ट्राइ कर सकती है.
- वेस्टर्न ड्रेसेज, इंडो-वेस्टर्न गाउन में ट्रेंडी स्टाइल – लाल हरी गुलाबी चूड़ियों के साथ ये ऑक्सीडाइज़्ड बैंगल्स बेहद ही खूबसूरत लगती है.
- आप इसे कैज़ुअल आउटिंग, कॉलेज लुक में आसानी से पहन सकती है.
Oxidised Ghungroo Bangles Design: ऑक्सीडाइज़्ड घुघरू चूड़ियां

चूड़ियों में लगे छोटे-छोटे घुंघरू देसी टच देते हैं. इस समय ये चूड़ियां सबसे पॉपुलर है.
आप इन्हें सिंगल पहनें या कई सिल्वर चूड़ियों के साथ स्टैक करें. ऑक्सीडाइज़्ड रिंग, झुमके के साथ मैचिंग कर सकते है और गरबा, हल्दी-मेहंदी, कॉलेज फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट है.
Also Read: Red Bangles Design: लाल चूड़ियों से बनाएं सुहाग का परफेक्ट चूड़ा – जानें नए पेयरिंग आइडियाज़

