Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खास मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पैदा होने वाली लड़कियां अपनी किस्मत खुद अपने हाथों से लिखती हैं. इन लड़कियों की किस्मत इतनी जबरदस्त होती है कि इन्हें इसका साथ जीवन के हर कदम पर मिलता है. अंक ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि इस मूलांक की लड़कियों में एक खूबी यह भी होती है कि ये लोग जीवन में सफलता पाने के लिए बिना घबराये और पीछे हटे मेहनत करती ही रहती हैं. तो चलिए इस खास मूलांक और इसमें जन्मीं लड़कियों के बारे में बाकी सभी बातें भी जानते हैं विस्तार से.
किस मूलांक की लड़कियां खुद लिखती है अपनी किस्मत
आज हम आपको जिस मूलांक की लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं वह है मूलांक 5. अगर किसी लड़की का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक है 5. मूलांक 5 का ग्रह स्वामी बुध को माना गया है जिस वजह से इन्हें जीवन में खूब सफलता, बुद्धि और करियर में तरक्की करने का मौका भी मिलता है. अंक ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि इस मूलांक में जिन लड़कियों का भी जन्म होता है वे काफी ज्यादा चालाक और तेज दिमाग वाली होती हैं. इसके अलावा किस्मत का साथ होने की वजह से इन्हें जीवन के हर कदम में सफलता भी ज्यादा आसानी से मिल जाती है. अपने मेहनत और कभी हार न मानने वाले स्वभाव के दम पर ये लड़कियां खुद अपनी किस्मत अपने हाथों से लिख लेती है.
लीडरशिप क्वालिटी में होती हैं सबसे बेहतर
अंक ज्योतिष के जानकारों की अगर मानें तो मूलांक 5 की जो भी लड़कियां होती हैं उनमें एक अलग तरह की लीडरशिप क्वालिटी होती है. ये अकेले तो सफलता हासिल करती ही है लेकिन अगर इन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाए तो ये अपनी पूरी टीम को भी सफलता के मुकाम पर पहुंचा सकती है. आप इन्हें कोई भी काम करने को दें ये हर काम आसानी से और अपनी पूरी ताकत लगाकर करती हैं.
पैसे कमाने में भी होती हैं एक्सपर्ट
अंक ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि मूलांक 5 की जो भी लड़कियां होती हैं वे काफी ज्यादा तेज दिमाग वाली होती हैं. ये लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल करना काफी अच्छे से जानती हैं जिस वजह से इन्हें नौकरी और बिजनेस में काफी ऊंचा स्थान हासिल करने का मौका मिलता है. अगर ये लड़कियां बिजनेस करने पर उतर आए तो एक बेहतर बिजनेस वुमेन बनकर करोड़ों की संपत्ति की मालकिन भी बन सकती है.
बड़े से बड़े सपने को करती हैं पूरा
सपने तो हर कोई देखता है लेकिन मूलांक 5 की जो लड़कियां होती हैं उनमें बड़े से बड़े सपने को पूरा करने की ताकत और काबिलियत होती है. ये सिर्फ सपने देखती नहीं है बल्कि उसे पूरा करने के लिए बिना रुके और बिना थके मेहनत भी करना जानती हैं. इनके लिए कोई भी सपना उतना बड़ा नहीं होता जिसे ये हासिल न कर पाए.
यह भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक के लोग जानते हैं बातों से काम निकलवाने की कला, मीठी जुबान और तेज दिमाग होती है इनकी पहचान
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

