Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार हमारे जन्म की तारीख सिर्फ एक नंबर नहीं होती बल्कि वह हमारे स्वभाव, सोच, करियर, रिश्ते और जीवन की दिशा तक तय कर सकती है. हर मूलांक का खास मतलब होता है लेकिन एक विशेष मूलांक ऐसा भी है जिस मूलांक के लोगों की किस्मत शादी के बाद पूरी तरह से बदल जाती है. इन लोगों को जीवनसाथी ऐसा मिलता है जो न केवल प्यार देता है बल्कि उनके लिए लकी चार्म भी बन जाता है.
कौन से लोगों का होता है मूलांक 7
मूलांक 7 उन लोगों का होता है जिनका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ हो. इस अंक पर केतु ग्रह का प्रभाव होता है जो व्यक्ति को अंतर्मुखी, चिंतनशील और आध्यात्मिक प्रवृत्ति का बनाता है.
स्वभाव और व्यक्तित्व
- मूलांक 7 वाले लोग शांत, बुद्धिमान और गहराई से सोचने वाले होते हैं.
- इन्हें अकेलापन पसंद होता है लेकिन जब किसी पर भरोसा करते हैं तो पूरी ईमानदारी से साथ निभाते हैं.
- ये अक्सर क्रिएटिव फील्ड, रिसर्च, अध्यात्म या शिक्षा क्षेत्र में सफल होते हैं.
शादी के बाद क्यों बदलती है किस्मत
- अंक ज्योतिषियों के अनुसार मूलांक 7 वाले लोगों को शादी के बाद मानसिक स्थिरता और भावनात्मक संतुलन मिलता है.
- जीवनसाथी का साथ इन्हें आत्मविश्वास और ऊर्जा से भर देता है जिससे ये अपने करियर और जीवन के फैसलों में तेजी से आगे बढ़ते हैं.
- ये लोग अक्सर शादी के बाद आर्थिक रूप से भी मजबूत होते हैं और तरक्की की राह पकड़ते हैं.
कौन से मूलांक वाले बनते हैं इनके लिए लकी पार्टनर
- मूलांक 2: भावनात्मक जुड़ाव और सामंजस्य.
- मूलांक 4: स्थिरता और प्रैक्टिकल सोच.
- मूलांक 9: ऊर्जा, साहस और सफलता.
Also Read : Numerology: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं दुनिया की सबसे आकर्षक और सफल महिलाएं
Also Read : Numerology: इमोशनल होते है इस मूलांक के लोग,फिर भी सफलता चूमती है इनके कदम
Also Read : Numerology Secrets: जानें किस तारीख पर जन्मे बच्चे बनते हैं IAS-IPS और क्या है उनके सफलता का राज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.