16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवरात्रि में चाहिए हेल्दी ट्विस्ट? 30 मिनट में बनाएं फलाहारी ढोकला, हर कोई कहेगा- मजा आ गया

Falahari Dhokla Recipe: नवरात्रि व्रत में चाहिए हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन? तो घर पर बनाएं फलाहारी ढोकला. यह सात्विक स्नैक्स सिर्फ 30 मिनट में तैयार हो जाता है. इसे समा के चावल, कुट्टू या राजगीरे के आटे से बनने वाला यह ढोकला स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

Falahari Dhokla Recipe: नवरात्रि के दौरान व्रत करने वाले लोगों की सबसे टेंशन होती है कि क्या खाएं जो के हल्का होने के साथ साथ स्वादिष्ट और हेल्दी भी हो. खाने की दिक्कत इसलिए भी हो जाती है क्योंकि इस वक्त ज्यादातर लोग सात्विक भोजन करते हैं. यानी कि बगैर लहसून, प्याज वाला खाना. अगर आप भी सात्विक भोजन की तलाश में हैं तो आपके लिए फलाहारी ढोकला एक बेहतरीन रेसिपी साबित हो सकती है. गुजरात की मशहूर डिश ढोकले को व्रत के अनुकूल रूप में ढालकर आप इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं. ढोकला भाप में पकाया जाता है, इसलिए इसमें तेल बहुत कम लगता है और यह हल्का पचने वाला होता है. व्रत में यह एनर्जी के साथ-साथ टेस्ट का भी खास ख्याल रखता है. समा के चावल, कुट्टू या राजगीरे के आटे से बना यह ढोकला पूरे परिवार को पसंद आएगा.

फलाहारी ढोकला बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • 1 कप समा के चावल का आटा, आप चाहे तो राजगीरा/कुट्टू के आटे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं
  • 1/2 कप दही (फ्रेश)
  • 1-2 हरी मिर्च बारीक कटी
  • 1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • 1 छोटा चम्मच ईनो (फ्रूट सॉल्ट)
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • हरा धनिया सजाने के लिए
  • 1 छोटा चम्मच तेल (ग्रीसिंग के लिए)

Also Read: Moong Dal Kebab Recipe: ना के बराबर तेल में बनाएं क्रिस्पी और हेल्दी मूंग दाल कबाब, शाम की भूख मिटाने का सबसे न्यूट्रिशियस ऑप्शन

फलाहारी ढोकला बनाने की विधि

  • सबसे पहले समा के चावल के आटे में दही और थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें और 15-20 मिनट के लिए रख दें.
  • फिर इसमें हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, सेंधा नमक और नींबू का रस डालें.
  • अब ढोकला स्टैंड या किसी गहरे बर्तन में हल्का तेल लगाकर ग्रीस कर लें.
  • इसके बाद चावल और दही के घोल में ईनो डालकर हल्का-सा मिक्स करें और तुरंत ट्रे में डाल दें.
  • फिर ढोकले को स्टीमर में लगभग 15-20 मिनट तक भाप में पकाएं.
  • तैयार ढोकला ठंडा होने पर काट लें और ऊपर से हरे धनिये से सजाकर सर्व करें. नवरात्रि व्रत के दौरान यह ढोकला आपको हेल्दी स्नैक्स का परफेक्ट ऑप्शन देगा. इसे हरी चटनी या दही के साथ परोसें.

Also Read: Healthy Smoothie Recipe: शरीर को रखना है हेल्दी, तो घर पर 5 मिनट में बनाएं हेल्दी स्मूदी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel