Navratri Baby Boy Names: नवरात्रि का पावन समय केवल पूजा और भक्ति का ही नहीं बल्कि नए जीवन के स्वागत का भी है. अगर आपका बेटा नवरात्रि में जन्मा है, तो उसके लिए नाम चुनना और भी खास बन जाता है. ऐसे समय में माता दुर्गा के आशीर्वाद से चुना गया नाम न केवल शुभ माना जाता है बल्कि जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता भी लाता है. यहां हमने आपके लिए कुछ खास और अर्थपूर्ण बेबी बॉय नेम्स की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें देखकर आप आसानी से अपने बेटे के लिए सबसे उत्तम नाम चुन सकते हैं.
Navratri Baby Boy Names
- अजय – माता दुर्गा की तरह अजेय और शक्तिशाली
- वीरेंद्र – वीर और नायक, दुर्गा की तरह साहसी
- शत्रुघ्न – शत्रुओं को हराने वाला, दुर्गा का आशीर्वाद
- महारथ – महान योद्धा, दुर्गा की कृपा से
- अभय – निर्भय और साहसी
- देवांश – देवी का अंश, पवित्र और शुभ
- धीरज – धैर्यवान और स्थिर
- सिद्धार्थ – लक्ष्यों में सफल, देवी की कृपा से
- आर्यन – महान और उच्चतर, दुर्गा का आशीर्वाद
- विजय – हमेशा विजयी रहने वाला
- अंशुमान – उज्जवल और प्रकाशमान
- शिवांश – शक्ति और भक्ति का प्रतीक
- निलय – सुरक्षित और संरक्षित
- विवेक – बुद्धिमान और समझदार
- महिर – निपुण और कुशल
- तत्वज्ञ – ज्ञान का धनी
- आरव – शांत और सौम्य
- सौरभ – पवित्रता और सुख का प्रतीक
- कुशाग्र – तेजस्वी और सक्रिय
- विनायक – विघ्नहर्ता, देवी दुर्गा का आशीर्वाद
ये भी पढ़ें: Navratri Baby Names: नवरात्रि में जन्मे बच्चों के लिए चुनें माता रानी से जुड़े नाम, जो देंगे जीवन भर आशीर्वाद
ये भी पढ़ें: Hindu Mythological Names: भगवानों के आशीर्वाद से चुनें ये 50+ सबसे खास और शुभ नाम अपने बेटे के लिए
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

