20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवरात्रि 2022: डांडिया के लिए रेडी होना है? इन नेचुरल होममेड फेसपैक से लायें चेहरे पर चमक

Navratri 2022: फेस्टिव सीजन में खूबसूरत दिखने के लिए अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है. आज हम यहां आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे होममेड नेचुरल फेसपैक के बारे में जिसकी मदद से आप नैचुरली ग्लोइंग त्वचा आसानी से पा सकते हैं.

Navratri 2022: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में हर कोई सबसे सुंदर, अट्रैक्टिव दिखना चाहता है. तो जाहिर है इसके लिए थोड़ी मेहनत और एक्स्ट्रा केयर की जरूरत भी है. फिलहाल हम सब में से सभी गरबा और डांडिया उत्सव की तैयारियों में लगे हैं. इस बार नवरात्रि डांडिया और गरबा में रंग जमाना है और दिखना है सबसे खूबसूरत, तो तैयार होने से पहले अपने चेहरे पर चमक लाने के लिए यहां बताये नैचुरल होममेड फेस पैक जरूर ट्राई करें.

त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए

शहद और दही लें और उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. सादे पानी से धो लें. यह त्वचा को नरम और मॉइस्चराइज करता है और चमक भी जोड़ता है.

त्वचा को टोन और तरोताजा करने के लिए

हिबिस्कस के फूलों को एक से छह के अनुपात में ठंडे पानी में रात भर भीगो दें. अगली सुबह फूलों को छान कर पानी रख दें. फूलों को 3 चम्मच ओट्स और 2 बूंद टी ट्री ऑयल के साथ मिलाएं और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. यह हिबिस्कस पैक त्वचा को साफ, तरोताजा और टोन करने में मदद करता है, नेचुरल चमक एड करता है.

टैन हटाने के लिए

खीरा और पके पपीते के गूदे को दही और दो चम्मच ओट्स के साथ मिलाएं. नींबू का रस भी मिला सकते हैं. चेहरे और गर्दन पर लगाएं. आधे घंटे बाद इसे धो लें. टैन हटाने और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है.

फ्रूट पैक लगाएं

यह सभी प्रकार की त्वचा पर सूट करता है. पके हुए पपीते के गूदे और मसले हुए केले के साथ कद्दूकस किया हुआ सेब मिलाएं. मिश्रण में दही या नींबू का रस मिला सकते हैं. चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद सादे पानी से धो लें.

त्वचा से एक्ट्रा ऑयल हटाने के लिए

तैलीय त्वचा के लिए एक चम्मच मूंग दाल को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगो दें. इसका पेस्ट बना लें और इसमें एक बड़ा चम्मच टमाटर का गूदा मिलाएं. हल्के मसाज से चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद पानी से धो लें. इससे तैलीयपन कम होता है और त्वचा में निखार आता है.

Also Read: Navratri Colours 2022: शारदीय नवरात्रि में शुभता के लिए पहने इन 9 रंगों के कपड़े
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए

फेस पैक के लिए ताजी और मुलायम गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक मुट्ठी गुलाब की पंखुड़ियां लें. धोकर पीस कर पेस्ट बना लें. प्रत्येक दही और शहद में एक चम्मच, साथ ही 2 बड़े चम्मच सूखे और पीसे हुए संतरे के छिलके मिलाएं. होठों और आंखों के आसपास के क्षेत्र से बचते हुए चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद सादे पानी से धो लें. कहा जाता है कि गुलाब की सुगंध मन को शांत करती है. ठंडे गुलाब जल से चेहरे पर सेक लगाने से भी बेहद ताजगी मिलती है. यह चेहरे पर चमक एड करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें