Multani Mitti for Face: हम सभी चाहते हैं कि हमारे स्किन हमेशा ही खूबसूरत, ग्लोइंग और बिना किसी प्रॉब्लम के रहे. अक्सर इस ख्वाइश को पूरा करने के लिए हम मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स और महंगे ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं. इन प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स से हमें फायदा तो होता है लेकिन कई बार इनकी वजह से सिर्फ हमारे पैसे और समय की बर्बादी ही होती है. आज हम आपको इन महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स के बारे में नहीं बल्कि काफी आसानी से दुकानों में मिलने वाली मुल्तानी मिट्टी के फायदों के बारे में बताने वाले हैं. मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल आज से नहीं बल्कि सदियों से चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए किया जाता रहा है बस आपको इसे इस्तेमाल करना आना चाहिए. आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से इस सस्ते और साधारण सी चीज का इस्तेमाल अपनी कई तरह की स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का सबसे आसान और बेस्ट तरीका.
ग्लोइंग स्किन के लिए इस तरह करें इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई और बेजान लगने लगी है तो इससे छुटकारा पाने के लिए भी आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले लेना है और इसमें आधा चम्मच ग्लिसरीन और आधा चम्मच दूध मिला देना है. इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेना है और इसे पूरे चेहरे पर लगाकर छोड़ देना है. करीबन 20 मिनट में यह पूरी तरह से सूख जाएगा और तब आपको अपने चेहरे को अच्छे से धो लेना है. जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाती है.
पिंपल्स से छुटकारा पाने के लुए इस तरह करें इस्तेमाल
अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स निकल आए हैं तो इनसे छुटकारा पाने के लिए भी आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको मुल्तानी मिट्टी के साथ बेसन मिला लेना है और फिर ऊपर से टमाटर का रस इसमें डालना है. इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें और एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और अंत में पानी से धो लें. जब आप इस तरह से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं तो देखते ही देखते आपके चेहरे पर मौजूद पिंपल्स खत्म होने लगते हैं.
टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए इस तरह करें इस्तेमाल
अगर हर समय धूप में रहने की वजह से आपके चेहरे पर भी टैनिंग हो गयी है तो मुल्तानी मिट्टी इससे छुटकारा पाने में भी आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए आपको एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच रोस्टेड हल्दी मिला देना है और इन्हें अच्छी तरह से मिक्स करने के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल करें. इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगा लें.
वाइट और ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल
चेहरे और नाक के किनारों में मौजूद वाइट और ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इस स्पेशल फेस स्क्रब को तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल की जरूरत पड़ेगी. इन दोनों ही चीजों को मिक्स करने के लिए आपको दही का इस्तेमाल करना है और एक होममेड स्क्रब तैयार कर लेना है. इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और बाद में हल्के हाथों से रगड़कर चेहरे को धो लें. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन अंदर से क्लीन हो जाएगी और एक ग्लो भी आ जाएगी.

