8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया के सबसे महंगे Miyazaki Mangoes की सुरक्षा के लिए लगाये गए 4 गार्ड और 6 कुत्ते, इसलिए खास है ये फल

MP couple deploys 4 guards, 6 dogs to protect world's costliest Miyazaki mangoes: सोना चांदी और घरों की रखवाली के लिए सुरक्षा गार्ड और कुत्तों को तैनात करने की बात तो जरूर सुनी होगी, पर क्या कभी सुना है कि आमों की रखवाली के लिए गार्ड और कुत्तों को रखा गया हो. मगर मध्य प्रदेश के जबलपुर में आम के दो पेड़ों की रखवाली करने के लिए चार गार्ड और 6-6 कुत्तों के इंतजाम किए गए हैं.

सोना चांदी और घरों की रखवाली के लिए सुरक्षा गार्ड और कुत्तों को तैनात करने की बात तो जरूर सुनी होगी, पर क्या कभी सुना है कि आमों की रखवाली के लिए गार्ड और कुत्तों को रखा गया हो. मगर मध्य प्रदेश के जबलपुर में आम के दो पेड़ों की रखवाली करने के लिए चार गार्ड और 6-6 कुत्तों के इंतजाम किए गए हैं.

https://www.instagram.com/p/CPZrUb3FR_q/

मियाजाकी आम इसलिए है खास

मामला नर्मदा किनारे बसे जबलपुर शहर से सटे डगडगा हिनौता गांव का है. लाल रंग का यह आम जापान का मशहूर मियाजाकी किस्म का है. जापान में इसे सूर्य का अंडा भी कहा जाता है.दुनिया के सबसे महंगे आम का दर्जा इसी किस्म को मिला है. इस आम का दाम सुनकर आप चौंक जाएंगे. पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 2 लाख 70 हजार रुपए किलो के हिसाब से बेचा गया था.

अनजान व्यक्ति से मिले बेशकीमती आम के पौधे

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, संकल्प परिहार और उनकी पत्नी ने कुछ साल पहले अपने बगीचे में आम के दो पेड़ लगाए थे. संकल्प ने बताया कि तीन साल पहले जब वे कुछ पौधे खरीदने के लिए चेन्नई जा रहे थे तो ट्रेन में एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें ये बेशकीमती पौधे दिए थे. उसने संकल्प से बच्चों की तरह इस आम का देखभाल करने के लिए कहा. संकल्प ने किस्म के बारे में जाने बिना अपने बगीचे में इन्हें रोप दिया था. पिछले साल जब पैधे में फल लगे तो संकल्प हैरान हो गए, क्योंकि देखने में ही यह सामान्य आम से बहुत अलग थे. बाद में जब उन्होंने जानकारी जुटाई तो उन्हें असली नाम और कीमतों का पता चला.

मिल रही है मुंहमांगी कीमत

रानी ने बताया कि आम का उत्पादन करने वाले और फलों के शौकीन उन्हें इन आमों के लिए बड़ी कीमत देने की पेशकश कर चुके हैं. एक व्यापारी (businessman) तो एक आम के लिए 21,000 रुपये देने के लिए तैयार था. मुंबई के एक ज्वेलर ने मुंहमांगी कीमत देने की पेशकश की है. वह बताती हैं, “लेकिन, मैंने कह दिया है कि हम इन्हें किसी को नहीं बेचेंगे. हम इन आमों का इस्तेमाल ज्यादा ज्यादा पौधें उगाने के लिए करेंगे. “

स्वाद से ज्यादा कीमत के कारण सुर्खियों में है आम

एक वैज्ञानिक और बागवानी विभाग के सेवानिवृत्त निदेशक जीएस कौशल ने कहा कि अफगानिस्तान की नूरजहां के बाद यह जापानी आम स्वाद के कारण नहीं कीमत के कारण सुर्खियों में है. मैंने कुछ स्थानीय वैज्ञानिकों से कहा कि वे जाकर पेड़ और फलों का निरीक्षण करें ताकि यह पता चल सके कि यह असली है या हाईब्रिड है और यह इतना महंगा क्यों है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel