Cleaning Tips: दिवाली आने से पहले घर की सफाई और सजावट शुरू हो जाती है. इस बीच अक्सर माइक्रोवेव की सफाई को नजरअंदाज कर दिया जाता है. लेकिन साफ और चमकदार माइक्रोवेव न सिर्फ देखने में अच्छा लगता है, बल्कि खाने के लिए भी सुरक्षित होता है. अगर आपको लगता है कि माइक्रोवेव की सफाई मुश्किल और समय लेने वाली होती है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. इस आर्टिकल में हम बताएंगे कुछ आसान घरेलू तरीके, जिनसे आपका माइक्रोवेव मिनटों में बिल्कुल नया जैसा चमक उठेगा, बिना किसी केमिकल के.
माइक्रोवेव को साफ करने के लिए सबसे आसान तरीका क्या है?
माइक्रोवेव को साफ करने का सबसे आसान तरीका है नींबू और पानी का इस्तेमाल. एक बाउल में पानी डालें और उसमें आधा नींबू निचोड़कर डालें. इसे माइक्रोवेव में 3–5 मिनट तक गर्म करें. भाप के कारण माइक्रोवेव की अंदर की गंदगी और बदबू आसानी से हट जाएगी. इसके बाद एक मुलायम कपड़े से इसे पोंछ लें.
माइक्रोवेव की बदबू दूर करने का घरेलू तरीका क्या है?
बदबू दूर करने के लिए बेकिंग सोडा बहुत कारगर है. एक कप पानी में 1–2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर माइक्रोवेव में गर्म करें. भाप से बदबू निकल जाएगी और माइक्रोवेव ताजगी महसूस कराने लगेगा.
क्या माइक्रोवेव को खरोंच से बचाया जा सकता है?
हां. सफाई करते समय कड़ा साफ करने वाला स्पंज या लोहे के बर्तन का इस्तेमाल न करें. हमेशा मुलायम कपड़े या स्पंज का प्रयोग करें. इससे माइक्रोवेव पर खरोंच नहीं आएगी और यह लंबे समय तक नया जैसा लगेगा.
माइक्रोवेव को चमकदार बनाने का आसान ट्रिक क्या है?
माइक्रोवेव के अंदर और बाहर को गर्म पानी में हल्का सा बेकिंग सोडा मिलाकर पोंछें. इसके बाद सूखे कपड़े से साफ करें. इससे माइक्रोवेव चमकदार और नया जैसा दिखेगा.
ये भी पढ़ें: How To Clean Water Tank: अब नहीं करनी पड़ेगी झंझट, घर पर ऐसे करें पानी की टंकी की डीप क्लीनिंग
ये भी पढ़ें: Cleaning Tips: घर के दरवाजे और खिड़कियों की जंग हटाएं आसान तरीकों से, लोहे की चमक वापस पाएं बिल्कुल नए जैसी
ये भी पढ़ें: Cleaning Tips: बच्चों की पेन और क्रेयॉन से भरी दीवार? घर पर करें आसान सफाई और पाएं दीवार जैसी नई
ये भी पढ़ें: Gardening Tips: घर के बगीचे में लगाएं ये रंग-बिरंगे फूल, जो हर कोने में भर देंगे खुशबू और खूबसूरती
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

