21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mewing Exercise: बिना जिम पाएं शार्प Jawline, जानें आसान तरीका

Mewing Exercise: Mewing Exercise, जो आजकल सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड कर रही है. अगर आप बिना पसीना बहाए सिर्फ कुछ मिनट देकर अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है.

Mewing Exercise: क्या आप भी शीशे में देखते समय सोचते हैं कि काश आपकी जॉलाइन और भी शार्प दिखती? ज्यादातर लोग मानते हैं कि इसके लिए जिम, डाइट या फिर महंगे ट्रीटमेंट्स ही रास्ता हैं. लेकिन सच यह है कि चेहरे को डिफाइंड और आकर्षक बनाने का एक बेहद आसान तरीका मौजूद है, जिसे आप घर बैठे ही कर सकते हैं. इस तरीके का नाम है Mewing Exercise, जो आजकल सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड कर रही है. अगर आप बिना पसीना बहाए सिर्फ कुछ मिनट देकर अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है.

Mewing Exercise क्या है?

Mewing एक फेसियल पोजिशनिंग एक्सरसाइज है, जिसमें आप अपनी जीभ (Tongue) को सही तरीके से मुंह की छत यानी पैलेट पर रखते हैं. यह प्रैक्टिस समय के साथ चेहरे की स्ट्रक्चर, जॉलाइन और पोजचर में सुधार लाती है. इसे सबसे पहले ब्रिटिश ऑर्थोडॉन्टिस्ट डॉ. जॉन म्यू ने लोकप्रिय बनाया.

ये भी पढ़ें: Chronic Stress Management: क्या आप भी क्रॉनिक स्ट्रेस के शिकार हैं? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Mewing Exercise कैसे करें?

  • सबसे पहले मुंह बंद करें और होंठ हल्के से सील करें.
  • अपनी जीभ को पूरी तरह से ऊपरी पैलेट (मुंह की छत) पर चिपका लें.
  • ध्यान रखें कि जीभ सिर्फ आगे से नहीं बल्कि पीछे तक पैलेट को टच करे.
  • नाक से सांस लें और इसी पोजिशन में रहने की कोशिश करें.
  • इसे धीरे-धीरे अपनी डेली हैबिट बना लें.

Mewing Exercise के फायदे

  • चेहरे की जॉलाइन शार्प और डिफाइंड दिखने लगती है.
  • डबल चिन (Double Chin) कम करने में मदद मिलती है.
  • चेहरे का पोजचर सुधरता है और स्माइल ज्यादा आकर्षक लगती है.
  • सांस लेने और चबाने की क्षमता पर भी पॉजिटिव असर डाल सकता है.

किन बातों का रखें ध्यान?

  • रिजल्ट तुरंत नहीं मिलेगा, इसे लंबे समय तक करने की आदत डालनी होगी.
  • सही तकनीक जरूरी है, वरना फायदा कम हो सकता है.
  • अगर कोई डेंटल या मेडिकल समस्या है, तो पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Health Tips: इन 7 हेल्थ संकेतों को न करें नजरअंदाज, आपका शरीर आपको SOS भेज रहा है

ये भी पढ़ें: Cold and Cough Remedies: सर्दी-खांसी बार-बार हो रही है? ये 7 असरदार और आसान उपाय अपनाएं और रहें बीमारियों से दूर

ये भी पढ़ें: Health Alert: बाजार में आ गई प्लास्टिक की पत्ता गोभी, बन सकती है आपकी मौत का कारण, ऐसे करें पहचान

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel