18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन में बढ़ी बेरोजगारी, शादी करने से कतरा रहे हैं युवा, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

चीन की सरकार के समक्ष एक चैलेंज और है कि युवा शादी करने से कतरा रहे हैं. इसलिए चीन भी घटती बर्थ रेट से परेशान है. वजह है, तमाम पाबंदियों और योजनाओं के बाद भी चीनी युवा शादी से दूर भाग रहे हैं. तलाक के घटते मामलों के बीच, चीन की चिंता युवाओं के शादी नहीं करने से बढ़ती जा रही है.

चीन में तलाक लेने वालों की संख्‍या घट रही है, लेकिन युवा शादी करने से कतराते नजर आ रहे हैं. आइए नजर डालते हैं न्‍यूयार्क टाइम्‍स की एक रिपोर्ट पर जिसमें चीन में तलाक और नई शादी को लेकर रिपोर्ट छपी है. दरअसल रिपोर्ट के अनुसार तलाक की बढ़ती दर से चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी परेशान थी. इस वजह से सरकार ने एक निर्णय लिया और बिखरते रिश्तों को बचाने के लिए ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ (Cooling-Off Period) लागू किया. कूलिंग ऑफ पीरियड का अर्थ उस समय से है, जिसके दौरान दो असहमत लोग आगे की कार्रवाई से पहले अपने मतभेदों को दूर करने का अंतिम प्रयास करते हैं.

क्या है Cooling-Off Period?

यहां चर्चा कर दें कि चीन में नया सिविल कोड (Civil Code) 1 जनवरी 2021 से प्रभाव में आया था. इसके तहत तलाक (Divorce) के लिए आवेदन पेश करने के बाद जोड़े को 30 दिनों तक इतंजार करना जरूरी है, इस दौरान यदि पति-पत्नी में सहमति बन जाती है, तो वे अपनी याचिका वापस लेने का काम कर सकते हैं. चीन में इस नये नियम का असर नजर आया और तलाक लेने वालों की संख्‍या में भारी गिरावट आई.

युवा नहीं करना चाहते शादी

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह एक समारात्‍मक संकेत है. देश में तलाक के केस कम आ रहे हैं और परिवार सुखी जीवन यापन कर रहा है. ये जनसंख्‍या नियंत्रण करने में भी कारगर साबित हुआ है जिससे अर्थव्‍यवस्‍था पर अच्‍छा प्रभाव पड़ेगा. लेकिन यहां सरकार के समक्ष एक चैलेंज और है कि युवा शादी करने से कतरा रहे हैं. इसलिए चीन भी घटती बर्थ रेट से परेशान है. वजह है, तमाम पाबंदियों और योजनाओं के बाद भी चीनी युवा शादी से दूर भाग रहे हैं.

शादी के लिए रजिस्‍ट्रेशन की संख्या 36 साल के निचले स्तर पर

तलाक के घटते मामलों के बीच, चीन की चिंता युवाओं के शादी नहीं करने से बढ़ती जा रही है. 2021 में शादी के लिए रजिस्‍ट्रेशन की संख्या 36 साल के निचले स्तर पर आ गई है. जापान और दक्षिण कोरिया की तरह चीन भी घटती बर्थ रेट से परेशान है. बीते साल चीन में महज 76.3 लाख शादियां ही दर्ज की गई. चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों (1986 से रखे जा रहे रिकॉर्ड) के अनुसार, यह आंकड़ा 36 साल में सबसे कम है.

Also Read: Julian Assange ने की शादी, जेल में शादी का जोड़ा पहने पहुंचीं दुल्‍हन, कौन है वह वकील जिसके संग हुई शादी
क्‍या है युवाओं के दिल में

उत्तर कोरिया की सीमा से लगे डाडोंग शहर में रहने वाले 32 साल के याओ जिंग ने न्‍यूयार्क टाइम्‍स से बात करते हुए कहा कि मैं शादी नहीं करना चाहता हूं. ऐसा इसलिए क्‍योंकि यहां रोजगार मिलने में बहुत परेशानी हो रही है. इसकी वजह से जीवन यापन का इंतजाम करने की खर्च बढ़ रही है. आगे उसने कहा कि माता-पिता मुझपर दबाव डाल रहे हैं कि मैं शादी कर लूं और बच्चे भी हों लेकिन मैं अच्‍छे जीवन यापन के लिए कमाई भी अच्‍छी होनी चाहिए. आगे जिंग ने कहा कि मैं किचनवेयर खरीदने-बेचने का काम करता हूं. मेरी कोई फिक्स सैलरी भी नहीं है. ऐसे में शादी कर भी लूं तो घर का खर्चा-पानी कैसे चलेगा. जिंग की मानें तो, कई महिलाएं भी उनसे इसी वजह से शादी नहीं करना चाहती.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel