ePaper

Malpua Recipe: त्योहार की मिठास बढ़ाएं इस लजीज मालपुआ से, हर बाइट में मिलेगा देसी स्वाद

23 Jan, 2026 12:25 pm
विज्ञापन
Malpua Recipe Desi Style in Hindi

मालपुआ बनाने की रेसिपी (Image-Gemini)

Malpua Recipe: त्योहार के खास मौके पर बनाएं पारंपरिक मालपुआ. इसके हर बाइट में मिलेगा मिठास के साथ देसी स्वाद. जानिए लजीज मालपुआ बनाने का देसी तरीका.

विज्ञापन

Malpua Recipe: मुलायम और सॉफ्ट मालपुआ खाना तो हर किसी को पसंद होता है. जबकि बहुत सारे लोगों की सोच होती है कि वह घर पर टेस्टी और सॉफ्ट मालपुआ नहीं बना सकते. ऐसे में लोग किसी खास मौके पर मालपुआ की जगह अन्य स्वीट डिश बनाते हैं लेकिन मालपुआ बनाना बहुत आसान है. यह स्वादिष्ट स्वीट डिश हर किसी को पसंद आता है. चलिए आज आपको इसे बनाने की बहुत ही सिंपल रेसिपी बताते हैं, जिससे आपके मालपुए टेस्टी और सॉफ्ट भी बनेंगे.

मालपुआ बनाने के लिए सामग्री

  • आटा – 1 कप
  • मलाई – आधा कप
  • चीनी – 1 कप
  • इलायची पाउडर – आधा चम्मच
  • सूजी – 1 चैथाई कप
  • दूध – 2 कप
  • पानी – 1 कप

यह भी पढ़ें: Saraswati Puja Special Chenna Murki: मां सरस्वती को लगाएं छैना मुरकी का भोग, इसे बनाना भी है बहुत आसान

मालपुआ बनाने का तरीका

  • मालपुआ बनाने के लिए पहले एक बर्तन में आटा और सूजी डाल लें.
  • फिर इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके इसमें थोड़ा-थोड़ा दूध डालें.
  • इस आटे और सूजी का एक सॉफ्ट पेस्ट बना लें.
  • ध्यान रहे कि पेस्ट अधिक पतला न हो.
  • फिर आप इसमें मलाई डालकर मिक्स कर लें और इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए ढककर छोड़ दें.
  • अब आप एक बर्तन में 1 कप चीनी, 1 कप पानी और इलायची पाउडर डाल दें.
  • याद रखें कि चाशनी बिना तार की बनाएंगे.
  • इसके बाद एक नॉनस्टिक पैन में घी डालकर गर्म करें और उसमें तैयार किए गए आटे से छोटी पूरी के आकार में मालपुए बनाकर तल लें.
  • मालपुओं को कम आंच पर पकाने के बाद चाशनी में डाल दें और 2 मिनट बाद इन्हें चाशनी से निकाल लें.
  • आपका मालपुआ तैयार हो चुका है और आप इसे गरमा गर्म सर्व कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Gulab Jamun Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसी सॉफ्ट और टेस्टी गुलाब जामुन, नोट करें रेसिपी

यह भी पढ़ें: kaju Jalebi Recipe: नहीं खाई होगी ऐसी शाही काजू जलेबी, बहुत आसान है इसकी रेसिपी

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें