Makeup Foundation Shades: हर महिला चाहती है कि उसका मेकअप हमेशा नेचुरल, दमकता और परफेक्ट लगे. लेकिन अक्सर गलत फाउंडेशन शेड चुनने से मेकअप ठीक नहीं लगता और चेहरे पर भारी लुक आ जाता है. सही फाउंडेशन शेड चुनने से आप आसानी से अपनी त्वचा के लिए परफेक्ट लुक पा सकती हैं. इससे मेकअप लंबे समय तक टिकता है, स्किन सुंदर और ग्लोइंग दिखती है, और हर बार प्रोफेशनल फिनिश मिलता है. इस गाइड में जानें कि कैसे अपनी स्किन टोन के अनुसार सही फाउंडेशन शेड चुनें और हर मौके पर पाएं दमकता, निखरा और फ्लॉलेस लुक.
आपकी स्किन टोन और अंडरटोन क्या हैं?
फाउंडेशन चुनने के लिए सबसे पहले अपनी स्किन टोन और अंडरटोन जानना बहुत जरूरी है. स्किन टोन लाइट, मीडियम और डार्क होती है. अंडरटोन तीन तरह के हो सकते हैं – वार्म, कूल और न्यूट्रल. कलाई पर नसों को देखकर अंडरटोन आसानी से पता किया जा सकता है. अगर नस नीली या पर्पल है तो कूल टोन, हरी नस है तो वार्म टोन और दोनों का मिश्रण न्यूट्रल टोन है.
क्या हर स्किन टोन के लिए अलग फाउंडेशन शेड चाहिए?
हां, हर स्किन टोन के लिए सही फाउंडेशन शेड जरूरी है. गलत शेड मेकअप खराब और चेहरे को भारी दिखा सकता है. इसलिए लाइट स्किन के लिए पेस्टल या पीच शेड अच्छे हैं, मीडियम स्किन के लिए रोजी या गोल्डन शेड और डार्क स्किन के लिए कैरामेल या गॉलबन शेड परफेक्ट हैं. सही शेड आपके लुक को नेचुरल और ग्लोइंग बनाता है.
फाउंडेशन चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें?
मौसम के हिसाब से शेड चुनें: गर्मियों में हल्का और सर्दियों में थोड़ा गहरा शेड लगाएं.
दोपहर की रोशनी में टेस्ट करें: फाउंडेशन को हमेशा प्राकृतिक रोशनी में चेहरे पर लगाकर देखें.
चेहरे और गर्दन का मेल: फाउंडेशन चेहरे और गर्दन दोनों पर समान दिखना चाहिए.
टेक्सचर और फिनिश: अपनी स्किन के अनुसार मैट या ग्लोइंग फिनिश चुनें.
क्या फाउंडेशन सिर्फ मेकअप के लिए है?
नहीं, फाउंडेशन सिर्फ मेकअप का हिस्सा नहीं है. सही फाउंडेशन चेहरे की रंगत को नेचुरल बनाता है, दाग-धब्बे छुपाता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकाता है. सही शेड चुनने से आपका लुक हल्का और ग्लोइंग दिखता है.
कैसे चुनें सही फाउंडेशन शेड बिना गलती के?
अपनी कलाई या जबड़े पर शेड टेस्ट करें.
हमेशा 2–3 शेड्स का ऑप्शन रखें और दिन की रोशनी में टेस्ट करें.
प्रोफेशनल ब्रांड्स और न्यूट्रल शेड्स को प्रायोरिटी दें.
अपने अंडरटोन के हिसाब से वार्म, कूल या न्यूट्रल शेड चुनें.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे की झाइयां, मुहांसों और सूखी त्वचा से परेशान? जानें तुरंत असर देने वाले आसान उपाय
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

