35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इस होली को बनाएं और भी रंगीन, घर में ही तुरंत बनाएं हर्बल रंग

आज होली देश भर में धूमधाम से मनायी जा रही हैं. टोलियों में लोग एक दूसरे के घर पहुंच कर आपस में में रंग खेल रहे हैं. लेकिन ऐसी कुछ चीजों को और जोड़ कर होली के रंग को रंगीन बना सकते हैं. जानें

आज होली देश भर में धूमधाम से मनायी जा रही हैं. टोलियों में लोग एक दूसरे के घर पहुंच कर आपस में में रंग खेल रहे हैं. लेकिन ऐसी कुछ चीजों को और जोड़ कर होली के रंग को रंगीन बना सकते हैं. जानें

घर में ही बनाएं हर्बल रंग

घर में ही आप लाल सूखा गुलाल बना सकते हैं. इसके लिए आपको लाल चंदन की लकड़ी के पाउडर में सूखे लाल गुड़हल के फूल को पीस कर मिलाना होगा. गीला लाल रंग बनाने के लिए चार चम्मच लाल चंदन पाउडर को पांच लीटर पानी में डाल कर उबालिये, फिर इसका यूज पानी में थोड़ा-थोड़ा डाल कर करें. अनार के दानों को पानी में उबालने से भी गाढ़ा लाल रंग आता है.

हरा सूखा रंग बनाने के लिए मेहंदी पाउडर प्रयोग कर सकते हैं. गुलमोहर की पत्तियों को सुखा कर भी चमकदार हरा गुलाल तैयार किया जा सकता है. गीला हरा रंग दो चम्मच मेंहदी चूर्ण को एक लीटर पानी में घोल कर हरा रंग तैयार कर सकते हैं. पीला सूखा रंग बनाने के लिए दो चम्मच हल्दी पाउडर को पांच चम्मच बेसन में मिलाएं. इसके अलावा गेंदे के फूल को सुखाकर उसके पाउडर से भी पीला रंग तैयार कर सकते हैं.

इन बातों का रखना ध्यान

– गुलाल हमेशा हर्बल वाला ही लगाएं, ये स्कीन के लिए ज्यादा नुकसानदेह नहीं होते.- दूसरों के पास अगर हर्बल गुलाल नहीं है तो अपने ही गुलाल से लगाने को कहें

– होली में किसी को भी जबरन रंग नहीं लगाना और न ही जबरन गुब्बारे चलाना चाहिए.

– बच्चों को पानी वाली होली से दूर रखें.

– सूखी होली खेलें, क्योंकि इससे संक्रमण से बचा जा सकता है.

– कोरोनावायरस ज्यादा दूरी तक नहीं जा सकता है, इसलिए दूर बनाकर होली खेलें.

– भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें.

– सामान्य फ्लू के लक्षण होने पर भी सर्तक रहें, नजरअंदाज घातक हो सकता है.

– घर पर ही एक-दूसरे के साथ होली खेलें.

– बाहर निकल कर होली खेलना चाहते हैं, ताे मास्क का उपयोग करें. सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें