16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DIY Face Pack: खूबसूरत और निखरी त्वचा के लिए घर पर बनाएं ये होममेड फेस पैक

DIY Face Pack: अगर आप चेहरे पर हो रही टैनिंग, एक्ने और पिंपल जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो इस आर्टिकल में दिए गए होममेड फेस पैक को लगाकर ट्राई कर सकते हैं.

DIY Face Pack: मुल्तानी मिट्टी और बेसन के मिश्रण से बना फेस पैक त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा होता है. इसे लगाने पर आपके चेहरे पर किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं होता है जिस वजह से आप बिना किसी डर इसे स्किन केयर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. घर का बना फेस पैक नेचुरल चीजों से बना होता है और चेहरे को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाता है. ऐसे में अगर आप भी चेहरे पर केमिकल-फ्री फेस पैक लगाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए फेस पैक को लगाकर ट्राई सकते हैं. ये फेस पैक चेहरे से टैनिंग कम करने के साथ ही त्वचा को चमकदार बनाने में भी मदद करता है. 

होममेड नेचुरल फेस पैक बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • बेसन – दो चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी – एक चम्मच
  • रोज पाउडर – एक चम्मच
  • कच्चा दूध – 3- 4 बूंदे
  • पानी – जरूरत के अनुसार 

होममेड नेचुरल फेस पैक बनाने का तरीका 

  • होममेड नेचुरल फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन को डालें.
  • अब इसमें मुल्तानी मिट्टी और रोज पाउडर डालकर मिश्रण को तैयार करें.
  • इसमें फिर कच्चा दूध और थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें.
  • अब चेहरे को किसी फेस वॉश या क्लींजर से धोकर अच्छी तरह साफ कर लें. 
  • फिर नम चेहरे पर यह तैयार फेस पैक लगाकर 20 से 25 मिनट के लिए इसे सूखने दें. यह पैक लगाते समय ध्यान रखें की आप आइब्रो और आंखों से इसे बचाकर लगाएं. 
  • सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धोएं और फिर चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं. 

 फेस पैक लगाने के क्या फायदे हैं?

  • मुल्तानी मिट्टी, बेसन और रोज पाउडर से बना ये फेस पैक त्वचा के पोर्स में जमी गंदगी, धूल और ऑयल को नेचुरल तरीके से हटाने का काम करता है. 
  • इसमें मौजूद बेन चेहरे की टैनिंग को कम करने में मददगार साबित हो सकता है. 
  • रोज पाउडर में कूलिंग प्रॉपर्टीज होती है जो कि चेहरे को ठंडक देता है और स्किन पर नेचुरल ब्राइटनेस लाता है.
  • ये फेस पैक स्किन पोर्स को टाइट करने में मदद करता है. साथ ही यह चेहरे से एक्ने, पिंपल और डार्क स्पॉट्स को कम करने में मददगार भी होता है.

यह भी पढ़ें: Amla Face Pack For Glowing Skin: आंवले से पाएं निखरी और चमकदार त्वचा, इस तरह तैयार करें होममेड फेस पैक 

यह भी पढ़ें: Homemade Rose Water: ताजा गुलाब की पत्तियों से घर पर बनाएं शुद्ध गुलाब जल, स्किन को मिलेगा नेचुरल ग्लो

डिस्क्लेमर: इस ब्लॉग में दी गई यह स्किनकेयर और हेयरकेयर जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है, यह मेडिकल सलाह नहीं है. किसी भी प्रोडक्ट या नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें और समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें. 

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel